सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Chatgpt new break reminder feature openai update

ChatGPT: अब चैटजीपीटी कहेगा- ‘थोड़ा ब्रेक ले लो भाई’, स्क्रीनटाइम कम करने के लिए आया नया फीचर

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 05 Aug 2025 06:58 PM IST
विज्ञापन
सार

ChatGPT Chat Break Remiender: अब गेमिंग एप की तरह ही लोगों को एआई चैटबॉट की लत लगने लगी है। OpenAI ने लोगों से ChatGPT की लत छुड़वाने और स्क्रीनटाइम कम करने के लिए एक नए फीचर की शुरूआत की है।

Chatgpt new break reminder feature openai update
चैटजीपीटी में आया नया फीचर - फोटो : AI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गेमिंग या सोशल मीडिया एप की तरह अब लोगों को ChatGPT की लत लगने लगी है। OpenAI के मुताबिक, लोग चैटजीपीटी पर घंटों चैटिंग में बिता रहे हैं, जिससे उनका स्क्रीनटाइम बढ़ रहा है और उनके मेंटल हेल्थ पर असर पड़ रहा है। OpenAI ने अब एक ऐसा फीचर लॉन्च किया है जो यूजर को लंबी चैट के दौरान ब्रेक लेने की याद दिलाएगा।
loader
Trending Videos


OpenAI के मुताबिक, इससे यूजर्स और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बीच एक स्वस्थ और संतुलित रिश्ता बनाए रखने में मदद मिलेगी। कंपनी का कहना है कि यह फीचर उपयोगकर्ता अनुभव को बेहतर बनाने के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य को भी ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कैसे काम करेगा यह फीचर?
नया रिमाइंडर फीचर एक जेंटल नोटिफिकेशन के तौर पर सामने आएगा। चैटिंग के दौरान यूजर्स को एक पॉप-अप मैसेज दिखेगा, जिसमें लिखा होगा "बस चेक इन कर रहा हूं, क्या यह ब्रेक लेने का सही समय है?"

यूजर्स चाहें तो उस समय चैट जारी रख सकते हैं या थोड़ी देर का ब्रेक ले सकते हैं। यह सुविधा कुछ हद तक Nintendo जैसे गेम्स से मिलती-जुलती है, जहां लंबे समय तक खेलने पर यूजर्स को रुकने की सलाह दी जाती है ताकि वे खुद पर ध्यान दे सकें।

मेंटल हेल्थ और कंटेंट क्वालिटी पर फोकस
OpenAI ने यह बदलाव उन रिपोर्ट्स के बाद किया है, जिनमें यह सामने आया था कि ChatGPT के जवाब कभी-कभी जरूरत से ज्यादा सहमति जताते हैं या गलत जानकारी दे देते हैं। अब नया ब्रेक रिमाइंडर फीचर यूजर और AI के बीच संतुलन बनाए रखने में मदद करेगा, जिससे बातचीत अधिक प्रैक्टिकल और जिम्मेदार हो सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed