सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   chatgpt older models returned gpt5 get new features auto fast thinking update sam altman

ChatGPT-5: चैटजीपीटी के पुराने मॉडल्स की हुई वापसी, नए मॉडल में भी जोड़े गए कुछ खास फीचर्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Wed, 13 Aug 2025 12:38 PM IST
विज्ञापन
सार

ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने GPT-5 में बड़े अपडेट पेश किए हैं। अब यूजर्स Auto, Fast और Thinking मोड चुन सकेंगे। इसके साथ ही यूजर्स के रिक्वेस्ट पर कंपनी ने GPT-4o की वापसी की है।

chatgpt older models returned gpt5 get new features auto fast thinking update sam altman
ChatGPT - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ओपनएआई को ChatGPT के नए मॉडल GPT-5 को लॉन्च करने के बाद यूजर्स का काफी विरोध झेलना पड़ा। यूजर्स GPT-5 में पुराने मॉडलों की तुलना में छोटे और सपाट जवाब देने का आरोप लगा रहे थे। कई यूजर्स का कहना था कि इसमें 'पर्सनैलिटी' की कमी है, जो पहले के वर्जन्स में नहीं थी। अब OpenAI ने नए मॉडल के लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद एक और बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। कंपनी के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने 13 अगस्त को घोषणा की कि अब यूजर्स GPT-5 में तीन नए रिस्पॉन्स मोड- Auto, Fast और Thinking में से विकल्प चुन सकेंगे।
loader
Trending Videos


ऑल्टमैन के मुताबिक, ज्यादातर यूजर्स Auto मोड का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन जिन लोगों को ज्यादा कंट्रोल चाहिए, उनके लिए अन्य मोड उपयोगी साबित होंगे। GPT-5 के Thinking मोड के लिए रेट लिमिट 3,000 मैसेज प्रति सप्ताह रखी गई है, जबकि अतिरिक्त क्षमता GPT-5 Thinking mini के जरिए मिलेगी। इस मोड का कॉन्टेक्स्ट लिमिट अब 196k टोकन है, जिससे यह लंबे दस्तावेज और बातचीत को प्रोसेस कर सकता है। ऑल्टमैन ने यह भी संकेत दिया कि जरूरत पड़ने पर इन लिमिट्स में बदलाव किया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


GPT-4o की हुई वापसी
आखिरकार विरोध के बाद OpenAI ने पुराने GPT-4o मॉडल को सभी पेड यूजर्स के लिए फिर से शुरू कर दिया है। कंपनी का कहना है कि अगर भविष्य में इसे बंद करने का फैसला हुआ, तो यूजर्स को पहले से नोटिस दिया जाएगा। पेड यूजर्स को अब "Show additional models" टॉगल का विकल्प भी मिला है, जिसके जरिए वे o3, 4.1 और GPT-5 Thinking mini जैसे मॉडल जोड़ सकते हैं। वहीं, GPT-4.5 फिलहाल केवल प्रो यूजर्स के लिए उपलब्ध है, क्योंकि इसके लिए अधिक GPU संसाधन चाहिए होते हैं।

ऑल्टमैन ने यह भी बताया कि टीम GPT-5 की पर्सनैलिटी को और ज्यादा वॉर्म और यूजर-फ्रेंडली बनाने पर काम कर रही है। उनका मानना है कि भविष्य में मॉडल की पर्सनैलिटी को यूजर-लेवल पर कस्टमाइज करने की सुविधा जरूरी होगी।

GPT-5 की ताकत
पिछले हफ्ते ओपनएआई ने दावा किया था कि GPT-5 कोडिंग और जटिल समस्याओं को हल करने में पहले से ज्यादा सक्षम है। कंपनी ने इसे इतना एडवांस बताया कि यह ChatGPT को पीएचडी-लेवल एक्सपर्ट जैसा अनुभव दे सकता है। ओपनएआई ने GPT-5 को अब तक का सबसे ताकतवर कोडिंग मॉडल बाताया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed