{"_id":"68b809280c7fa1cd6a01e988","slug":"chatgpt-outage-worldwide-users-report-issues-2025-09-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"ChatGPT Outage: भारत समेत दुनियाभर में ठप पड़ा ChatGPT, नहीं कर रहा रिस्पॉन्ड, हजारों यूजर्स परेशान","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
ChatGPT Outage: भारत समेत दुनियाभर में ठप पड़ा ChatGPT, नहीं कर रहा रिस्पॉन्ड, हजारों यूजर्स परेशान
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 03 Sep 2025 02:54 PM IST
विज्ञापन
सार
ChatGPT Outage: एआई चैटबॉट ChatGPT अचानक दुनियाभर में ठप हो गया है। भारत समेत कई देशों के यूजर्स ने सोशल मीडिया और Downdetector पर इसकी शिकायत की है। OpenAI ने अब तक इस तकनीकी गड़बड़ी को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

चैटजीपी हुआ ठप
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित चैटबॉट ChatGPT बुधवार को अचानक दुनियाभर में ठप हो गया। इस आउटेज से हजारों यूजर्स प्रभावित हुए और कई लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी जाहिर करने लगे।
रिपोर्ट के मुताबिक, तकनीकी गड़बड़ी का असर भारत समेत कई देशों में देखा गया है। Downdetector वेबसाइट पर केवल 20 मिनट के अंदर सैकड़ों शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से भारत से ही करीब 439 यूजर्स ने चैटबॉट से जुड़ी समस्या की रिपोर्ट की।
OpenAI, जिसने ChatGPT को विकसित किया है, ने अब तक इस गड़बड़ी पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, यूजर्स के अनुभव अलग-अलग रहे। कुछ लोगों का कहना है कि चैटबॉट उनके लिए सामान्य रूप से काम कर रहा है, जबकि कई अन्य नेटवर्क एरर की समस्या झेल रहे हैं।
इस आउटेज का असर न सिर्फ वेबसाइट बल्कि मोबाइल ऐप वर्ज़न पर भी दिखाई दिया, जिससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए। अब सभी की निगाहें OpenAI के आधिकारिक स्पष्टीकरण और समस्या के समाधान पर टिकी हैं।

Trending Videos
रिपोर्ट के मुताबिक, तकनीकी गड़बड़ी का असर भारत समेत कई देशों में देखा गया है। Downdetector वेबसाइट पर केवल 20 मिनट के अंदर सैकड़ों शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें से भारत से ही करीब 439 यूजर्स ने चैटबॉट से जुड़ी समस्या की रिपोर्ट की।
विज्ञापन
विज्ञापन
OpenAI, जिसने ChatGPT को विकसित किया है, ने अब तक इस गड़बड़ी पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। हालांकि, यूजर्स के अनुभव अलग-अलग रहे। कुछ लोगों का कहना है कि चैटबॉट उनके लिए सामान्य रूप से काम कर रहा है, जबकि कई अन्य नेटवर्क एरर की समस्या झेल रहे हैं।
इस आउटेज का असर न सिर्फ वेबसाइट बल्कि मोबाइल ऐप वर्ज़न पर भी दिखाई दिया, जिससे बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुए। अब सभी की निगाहें OpenAI के आधिकारिक स्पष्टीकरण और समस्या के समाधान पर टिकी हैं।