{"_id":"687cd553f4c8eb1f1004a28d","slug":"china-recalls-engineers-from-apple-foxconn-india-response-details-2025-07-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Apple India: फॉक्सकॉन से निकले चीन के टेक एक्सपर्ट, सरकार बोली– Apple को कोई फर्क नहीं पड़ेगा!","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Apple India: फॉक्सकॉन से निकले चीन के टेक एक्सपर्ट, सरकार बोली– Apple को कोई फर्क नहीं पड़ेगा!
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 20 Jul 2025 05:09 PM IST
विज्ञापन
सार
Foxconn के भारत स्थित iPhone प्लांट से सैकड़ों चीनी इंजीनियरों के अचानक बाहर होने पर केंद्र सरकार ने पहली बार बयान दिया है। सरकार का कहना है कि एपल के पास पर्याप्त विकल्प मौजूद हैं।

Foxconn प्लांट
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
भारत में iPhone बनाने वाली Foxconn कंपनी से जब सैकड़ों चीनी इंजीनियर अचानक वापस लौट गए, तो इस पर कई सवाल उठे। अब भारत सरकार ने इस मुद्दे पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। सरकार का कहना है कि वह स्थिति पर करीब से नजर रख रही है और एपल के पास उत्पादन लक्ष्य पूरे करने के लिए विकल्प मौजूद हैं।
पीटीआई के मुताबिक, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि यह मामला मुख्य रूप से Apple और Foxconn के बीच का है, लेकिन सरकार इसे लेकर सतर्क है। Apple इस स्थिति से निपटने के लिए अपने विकल्पों पर काम कर रहा है।
यह भी पढ़ें: एआई से फैसला नहीं ले सकेंगे जज! केरल हाईकोर्ट ने जारी की नई गाइडलाइन, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई
चीनी इंजीनियर क्यों थे अहम?
सूत्रों के मुताबिक, ये चीनी इंजीनियर iPhone की मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाली हाई-टेक मशीनों के संचालन, फैक्ट्री डिजाइन और भारतीय कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने जैसे महत्वपूर्ण कार्य संभालते थे।
Foxconn का यह प्लांट तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बुदुर में स्थित है और यही भारत में iPhone असेंबल करने का सबसे बड़ा केंद्र है। यह प्लांट घरेलू के साथ-साथ निर्यात मार्केट के लिए भी iPhone बनाता है।

Trending Videos
पीटीआई के मुताबिक, एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि यह मामला मुख्य रूप से Apple और Foxconn के बीच का है, लेकिन सरकार इसे लेकर सतर्क है। Apple इस स्थिति से निपटने के लिए अपने विकल्पों पर काम कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: एआई से फैसला नहीं ले सकेंगे जज! केरल हाईकोर्ट ने जारी की नई गाइडलाइन, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई
चीनी इंजीनियर क्यों थे अहम?
सूत्रों के मुताबिक, ये चीनी इंजीनियर iPhone की मैन्युफैक्चरिंग में इस्तेमाल होने वाली हाई-टेक मशीनों के संचालन, फैक्ट्री डिजाइन और भारतीय कर्मचारियों को ट्रेनिंग देने जैसे महत्वपूर्ण कार्य संभालते थे।
Foxconn का यह प्लांट तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बुदुर में स्थित है और यही भारत में iPhone असेंबल करने का सबसे बड़ा केंद्र है। यह प्लांट घरेलू के साथ-साथ निर्यात मार्केट के लिए भी iPhone बनाता है।

आईफोन मैन्युफैकचरिंग प्लांट
- फोटो : AI
चीन क्यों वापस बुला रहा अपने इंजीनियर
कुछ रिपोर्टों के अनुसार, चीन अब फिर से हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग को अपने देश में केंद्रित करना चाहता है। इसके तहत वह संवेदनशील तकनीकों को बाहर जाने से रोक रहा है, इसी वजह से इंजीनियरों को वापस बुलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: आईफोन का माइक था खराब, लेकिन कंपनी ने मानी नहीं बात! अब लौटाने होंगे 65,000
फिलहाल iPhone 17 की ट्रायल प्रोडक्शन जुलाई से शुरू होने वाली है और अगस्त में इसकी मास प्रोडक्शन की योजना है। पहली बार ऐसा होगा कि भारत और चीन दोनों देशों में एक साथ किसी नए iPhone की मैन्युफैक्चरिंग होगी।
कंपनी स्थानीय स्तर कर रही तैयारी
Apple की चीन+1 रणनीति के तहत भारत को एक अहम मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की योजना है। उद्योग के जानकारों का मानना है कि Apple ने भारत में स्थानीय स्तर पर अच्छी टीम तैयार की है और सरकार का सहयोग भी मिल रहा है। ऐसे में उत्पादन में कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा। Apple भारत में अपनी मौजूदगी और बढ़ाने की तैयारी में है और 2025 के अंत तक नए एपल स्टोर्स खोलने की योजना भी बना चुका है।
कुछ रिपोर्टों के अनुसार, चीन अब फिर से हाई-टेक मैन्युफैक्चरिंग को अपने देश में केंद्रित करना चाहता है। इसके तहत वह संवेदनशील तकनीकों को बाहर जाने से रोक रहा है, इसी वजह से इंजीनियरों को वापस बुलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: आईफोन का माइक था खराब, लेकिन कंपनी ने मानी नहीं बात! अब लौटाने होंगे 65,000
फिलहाल iPhone 17 की ट्रायल प्रोडक्शन जुलाई से शुरू होने वाली है और अगस्त में इसकी मास प्रोडक्शन की योजना है। पहली बार ऐसा होगा कि भारत और चीन दोनों देशों में एक साथ किसी नए iPhone की मैन्युफैक्चरिंग होगी।
कंपनी स्थानीय स्तर कर रही तैयारी
Apple की चीन+1 रणनीति के तहत भारत को एक अहम मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की योजना है। उद्योग के जानकारों का मानना है कि Apple ने भारत में स्थानीय स्तर पर अच्छी टीम तैयार की है और सरकार का सहयोग भी मिल रहा है। ऐसे में उत्पादन में कोई बड़ा असर नहीं पड़ेगा। Apple भारत में अपनी मौजूदगी और बढ़ाने की तैयारी में है और 2025 के अंत तक नए एपल स्टोर्स खोलने की योजना भी बना चुका है।