{"_id":"68becb471f03f214c4064c7f","slug":"china-unveils-ai-energy-integration-plan-2027-targets-smart-factories-2025-09-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"China: 2030 तक वर्ल्ड लीडर बनने की तैयारी में चीन, एआई से बदलेगा पावर सेक्टर का भविष्य","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
China: 2030 तक वर्ल्ड लीडर बनने की तैयारी में चीन, एआई से बदलेगा पावर सेक्टर का भविष्य
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 08 Sep 2025 05:58 PM IST
विज्ञापन
सार
चीन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को ऊर्जा क्षेत्र में तेजी से एकीकृत करने की नई योजना पेश की है। इस पहल के तहत 2027 तक डेटा, कंप्यूटिंग पावर और एल्गोरिदम जैसी अहम तकनीकों में उल्लेखनीय प्रगति हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।

पावर सेक्टर में एआई का इस्तेमाल करेगा चीन
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बीजिंग ने सोमवार को ऊर्जा क्षेत्र और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को जोड़ने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है, जब पिछले पांच वर्षों में देश में एआई कंपनियों की संख्या 1,400 से बढ़कर 5,000 तक पहुंच गई है।
चीन के उप-उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री शिन गुओबिन ने चोंगकिंग में आयोजित वर्ल्ड स्मार्ट इंडस्ट्री एक्सपो में यह डेटा जारी किया। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, एआई क्षेत्र में यह तेजी न केवल ऊर्जा बल्कि ई-व्हीकल सेक्टर में भी चीन को मजबूत स्थिति में पहुंचा रही है।
2027 तक के बड़े लक्ष्य
इस योजना में स्पष्ट किया गया है कि 2027 तक एआई-एनर्जी इंटीग्रेशन का एक नवाचार तंत्र तैयार किया जाएगा। इसके तहत डेटा शेयरिंग मैकेनिज्म को बेहतर बनाया जाएगा। साथ ही कंप्यूटिंग पावर और बिजली के बीच समन्वय के लिए मजबूत ढांचा खड़ा होगा। चीन ने ऊर्जा क्षेत्र में सॉफ्टवेयर और एआई का गहरा एकीकरण करने का भी लक्ष्य रखा है जिसके तहत स्मार्ट फैक्ट्रियों और एआई निवेश पर जोर दिया जाएगा।
चीन अब तक 40,000 से ज्यादा स्मार्ट फैक्ट्रियां, 11 नोशनल एआई इनोवेशन जोन और 17 नेशनल डेमोंस्ट्रेशन जोन स्थापित कर चुका है। साथ ही, सरकार ने 60 अरब युआन (करीब 8.4 अरब डॉलर) का राष्ट्रीय एआई इंडस्ट्री फंड भी लॉन्च किया है। इसके तहत एआई एथिक्स नियम, चीन-ब्रिक्स एआई डेवलपमेंट सेंटर और 240 से ज्यादा तकनीकी मानक तय किए जा रहे हैं।
ग्लोबल लेवल पर करेगा एआई का इस्तेमाल
चीन की योजना है कि 2030 तक ऊर्जा क्षेत्र में एआई के इस्तेमाल को विश्व-स्तरीय स्तर तक पहुंचाया जाए। उस समय तक बिजली आपूर्ति और कंप्यूटिंग पावर के बीच अधिक उन्नत समन्वय तंत्र तैयार करने पर भी जोर रहेगा।

Trending Videos
चीन के उप-उद्योग एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री शिन गुओबिन ने चोंगकिंग में आयोजित वर्ल्ड स्मार्ट इंडस्ट्री एक्सपो में यह डेटा जारी किया। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, एआई क्षेत्र में यह तेजी न केवल ऊर्जा बल्कि ई-व्हीकल सेक्टर में भी चीन को मजबूत स्थिति में पहुंचा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
2027 तक के बड़े लक्ष्य
इस योजना में स्पष्ट किया गया है कि 2027 तक एआई-एनर्जी इंटीग्रेशन का एक नवाचार तंत्र तैयार किया जाएगा। इसके तहत डेटा शेयरिंग मैकेनिज्म को बेहतर बनाया जाएगा। साथ ही कंप्यूटिंग पावर और बिजली के बीच समन्वय के लिए मजबूत ढांचा खड़ा होगा। चीन ने ऊर्जा क्षेत्र में सॉफ्टवेयर और एआई का गहरा एकीकरण करने का भी लक्ष्य रखा है जिसके तहत स्मार्ट फैक्ट्रियों और एआई निवेश पर जोर दिया जाएगा।
चीन अब तक 40,000 से ज्यादा स्मार्ट फैक्ट्रियां, 11 नोशनल एआई इनोवेशन जोन और 17 नेशनल डेमोंस्ट्रेशन जोन स्थापित कर चुका है। साथ ही, सरकार ने 60 अरब युआन (करीब 8.4 अरब डॉलर) का राष्ट्रीय एआई इंडस्ट्री फंड भी लॉन्च किया है। इसके तहत एआई एथिक्स नियम, चीन-ब्रिक्स एआई डेवलपमेंट सेंटर और 240 से ज्यादा तकनीकी मानक तय किए जा रहे हैं।
ग्लोबल लेवल पर करेगा एआई का इस्तेमाल
चीन की योजना है कि 2030 तक ऊर्जा क्षेत्र में एआई के इस्तेमाल को विश्व-स्तरीय स्तर तक पहुंचाया जाए। उस समय तक बिजली आपूर्ति और कंप्यूटिंग पावर के बीच अधिक उन्नत समन्वय तंत्र तैयार करने पर भी जोर रहेगा।