{"_id":"689888e62acecc8be90913b5","slug":"delhi-google-maps-to-show-accident-prone-black-spots-traffic-police-initiative-2025-08-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Google Maps: दिल्ली में अब गूगल मैप्स दिखाएगा सड़कों पर 'ब्लैक स्पॉट', समय रहते सतर्क होंगे ड्राइवर","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Google Maps: दिल्ली में अब गूगल मैप्स दिखाएगा सड़कों पर 'ब्लैक स्पॉट', समय रहते सतर्क होंगे ड्राइवर
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 10 Aug 2025 05:26 PM IST
विज्ञापन
सार
Google Maps To Show Black Spot: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अब सड़क हादसों को कम करने के लिए एक बड़ा कदम उठा रही है। जल्द ही Google Maps पर दिल्ली के सड़को के ‘ब्लैक स्पॉट’ दिखेंगे, जिससे ड्राइवर समय रहते सतर्क हो सकेंगे और हादसों से बचा जा सकेगा।

गूगल मैप्स में दिखेंगे ब्लैक स्पॉट
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली की सड़कों पर हादसों को कम करने और लोगों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव देने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने Google के साथ साझेदारी की है। इसके तहत गूगल मैप्स पर राजधानी के सड़कों के ऐसे 'ब्लैक स्पॉट' दिखेंगे जहां सबसे ज्यादा हादसे होते हैं। 'ब्लैक स्पॉट' दिखने से समय रहते ड्राइवर सतर्क हो जाएंगे और हादसों को टाला जा सकेगा।
क्या है ‘ब्लैक स्पॉट’?
‘ब्लैक स्पॉट’ वह जगह होती है जहां 500 मीटर के दायरे में कई सड़क हादसे हुए हों। अगर किसी सड़क के किसी हिस्से पर बार-बार दुर्घटनाएं होती हैं, तो उस हिस्से का मध्य बिंदु ‘ब्लैक स्पॉट’ के रूप में चिन्हित किया जाता है। साल 2024 में दिल्ली में ऐसे 111 ब्लैक स्पॉट चिन्हित हुए थे, जहां 1,132 हादसे हुए जिनमें 483 में लोगों की जान गई और 649 में लोग घायल हुए।
Google Maps पर दिखेंगे खतरनाक मोड़ और क्षेत्र
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी (ट्रैफिक हेडक्वार्टर्स) शिव केशरी सिंह के मुताबिक, "हम Google के साथ टाई-अप कर रहे हैं और आंतरिक प्रक्रियाएं चल रही हैं।" उनका कहना है कि इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को समय रहते जानकारी देकर उन्हें सतर्क करना और सड़क पर होने वाली मौतों को कम करना है।
दिल्ली के ब्लैक स्पॉट वाले क्षेत्र
*आजादपुर सब्जी मंडी, जीटी करनाल रोड (20 हादसे, 11 मौतें)
*अक्षरधाम मंदिर, एनएच-24 (19 हादसे, 8 मौतें)
*भलस्वा चौक, आउटर रिंग रोड (19 हादसे, 6 मौतें)
*ISBT कश्मीरी गेट (17 हादसे, 8 मौतें)
*एसजीटी नगर (18 हादसे, 7 मौतें)
*लिबासपुर बस स्टैंड (18 हादसे, 6 मौतें)
इस साल के नए ब्लैक स्पॉट
जुलाई 2025 तक दिल्ली में 25 नए ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिन पर 176 हादसे हुए, जिनमें 88 जानें गईं। रिंग रोड, आउटर रिंग रोड और जीटी करनाल रोड जैसे व्यस्त कॉरिडोर अब भी सबसे खतरनाक हैं। दिल्ली पुलिस इन जगहों पर संकेतक और सड़क डिजाइन में सुधार के लिए रोड ओनिंग एजेंसियों के साथ भी काम कर रही है।

Trending Videos
क्या है ‘ब्लैक स्पॉट’?
‘ब्लैक स्पॉट’ वह जगह होती है जहां 500 मीटर के दायरे में कई सड़क हादसे हुए हों। अगर किसी सड़क के किसी हिस्से पर बार-बार दुर्घटनाएं होती हैं, तो उस हिस्से का मध्य बिंदु ‘ब्लैक स्पॉट’ के रूप में चिन्हित किया जाता है। साल 2024 में दिल्ली में ऐसे 111 ब्लैक स्पॉट चिन्हित हुए थे, जहां 1,132 हादसे हुए जिनमें 483 में लोगों की जान गई और 649 में लोग घायल हुए।
विज्ञापन
विज्ञापन
Google Maps पर दिखेंगे खतरनाक मोड़ और क्षेत्र
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी (ट्रैफिक हेडक्वार्टर्स) शिव केशरी सिंह के मुताबिक, "हम Google के साथ टाई-अप कर रहे हैं और आंतरिक प्रक्रियाएं चल रही हैं।" उनका कहना है कि इस पहल का उद्देश्य यात्रियों को समय रहते जानकारी देकर उन्हें सतर्क करना और सड़क पर होने वाली मौतों को कम करना है।
दिल्ली के ब्लैक स्पॉट वाले क्षेत्र
*आजादपुर सब्जी मंडी, जीटी करनाल रोड (20 हादसे, 11 मौतें)
*अक्षरधाम मंदिर, एनएच-24 (19 हादसे, 8 मौतें)
*भलस्वा चौक, आउटर रिंग रोड (19 हादसे, 6 मौतें)
*ISBT कश्मीरी गेट (17 हादसे, 8 मौतें)
*एसजीटी नगर (18 हादसे, 7 मौतें)
*लिबासपुर बस स्टैंड (18 हादसे, 6 मौतें)
इस साल के नए ब्लैक स्पॉट
जुलाई 2025 तक दिल्ली में 25 नए ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं, जिन पर 176 हादसे हुए, जिनमें 88 जानें गईं। रिंग रोड, आउटर रिंग रोड और जीटी करनाल रोड जैसे व्यस्त कॉरिडोर अब भी सबसे खतरनाक हैं। दिल्ली पुलिस इन जगहों पर संकेतक और सड़क डिजाइन में सुधार के लिए रोड ओनिंग एजेंसियों के साथ भी काम कर रही है।