सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Elon Musk DeepFake Video Goes Viral promoting Crypto Giveaway

DeepFake: एलन मस्क भी नहीं बच पाए, वायरल हुआ उनका डीपफेक वीडियो, ऐसे करें पहचान

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 16 Dec 2024 11:57 AM IST
विज्ञापन
सार

Elon Musk DeepFake Video: एलन मस्क का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उन्हें 20 मिलियन डॉलर की क्रिप्टोकरेंसी गिवअवे को बढ़ावा देते हुए दिखाया गया है। आइए जानते हैं इस वीडियो की सच्चाई...

Elon Musk DeepFake Video Goes Viral promoting Crypto Giveaway
Elon Musk Deepfake - फोटो : x
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जब किसी आम आदमी का डीपफेक वीडियो वायरल होता है तो हम तमाम तरह की चर्चा करते हैं और कई बार उसे ही दोषी ठहरा देते हैं जिसका वीडियो वायरल हुआ है, हालांकि सच कुछ और ही है। एडवांस AI और सुपरफास्ट इंटरनेट के दौर में किसी का भी डीपफेक वीडियो बन सकता है और उसे वायरल किया जा सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क भी इससे वंचित नहीं हैं। एलन मस्क का भी एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है। आइए जानते हैं...

loader
Trending Videos

क्या है मामला?

एलन मस्क का एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि डीपफेक है। वायरल वीडियो में एलन मस्क को यह कहते हुए दिखाया गया है, "यह सबके लिए एक सरप्राइज है। मैं 20 मिलियन डॉलर का क्रिप्टो गिवअवे कर रहा हूं, जो 13 दिसंबर से एक हफ्ते तक चलेगा। क्या मैं गंभीर हूं? हां, एलन4यू.कॉम पर जाएं। यह केवल कुछ ही मिनटों का काम है।"

विज्ञापन
विज्ञापन

यह वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और AI की मदद से से बनाया गया है। एक्स यूजर DogeDesigner ने इस बात की पुष्टि की है कि यह वीडियो एक डीपफेक है। उन्होंने यूजर्स को चेतावनी देते हुए लिखा, "BREAKING: एलन मस्क का एक डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें 20 मिलियन डॉलर की क्रिप्टो गिवअवे का प्रचार करते दिखाया गया है। एलन मस्क और उनकी कंपनियां कोई गिवअवे नहीं कर रही हैं। धोखाधड़ी से बचें। सुरक्षित रहें।"

डीपफेक वीडियो की पहचान कैसे करें?

डीपफेक वीडियो पहचानना आसान नहीं है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है। कुछ चीजों को ध्यान में रखकर आप इन्हें पहचान सकते हैं।

  • चेहरे के भाव और ट्रांजिशन: चेहरे के भाव में अचानक बदलाव या असमानता।
  • लिप-सिंक: होंठों की गति और बोले गए शब्दों में मेल ना होना।
  • लाइट और बैकग्राउंड: वीडियो में लाइट और बैकग्राउं लाइट में मेल ना होगा।
  • बैकग्राउंड: वीडियो के बैकग्राउंड की बारीकी से जांच करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed