SuperGrok: एलन मस्क का बड़ा एलान, छात्रों के लिए फ्री कर दिया सुपरग्रोक, जानें क्या है ऑफर
xAI के इंजीनियर Arno Gau ने एक अन्य पोस्ट में साफ किया है कि छात्रों को Grok.com पर SuperGrok की सुविधा सिर्फ दो महीने के लिए मुफ्त में मिलेगी और यह तभी संभव है जब छात्र (.edu) ईमेल आईडी के जरिए लॉगिन करें।

विस्तार

DeepMind: अगले पांच साल में AI खत्म कर देगा मानवता, इंसानों जैसे एआई करेंगे राज, एक्सपर्ट ने कहा- इसे रोको
छात्रों को हो रही है परेशानी
SuperGrok क्या है?
SuperGrok, दरअसल X Premium+ सब्सक्रिप्शन का ही एक वर्जन है, लेकिन इसे सिर्फ Grok AI चैटबॉट यूज करने वालों के लिए बनाया गया है यानी अगर आप X (पहले Twitter) की प्रीमियम सेवाओं में रुचि नहीं रखते लेकिन केवल Grok AI इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो SuperGrok आपके लिए है। इसमें वही सभी AI फीचर्स मिलते हैं जो X Premium+ में होते हैं।
SuperGrok is free for students https://t.co/f7fTADAxbk
— Elon Musk (@elonmusk) April 9, 2025
SuperGrok उन छात्रों और प्रोफेशनल्स के लिए बढ़िया टूल है जो कोडिंग, रिसर्च या साइंटिफिक टास्क में AI की मदद चाहते हैं, लेकिन अभी इसकी फ्री एक्सेस अमेरिका तक ही सीमित है। भारत के छात्रों को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा, जब तक कि xAI अंतरराष्ट्रीय छात्रों के लिए भी सपोर्ट न शुरू कर दे।