सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   elon musk xai sues apple and openai alleges ai monopoly

Elon Musk: एआई की लड़ाई अब कोर्ट पहुंची, एलन मस्क की xAI ने Apple और OpenAI पर ठोंका मुकदमा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Tue, 26 Aug 2025 10:48 AM IST
विज्ञापन
सार

xAI Sues Apple and OpenAI: टेक जगत में बड़ी हलचल मच गई है। एलन मस्क की AI कंपनी xAI ने अमेरिकी अदालत में Apple और OpenAI पर मुकदमा दायर किया है। कंपनी का आरोप है कि दोनों मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बाजार में प्रतिस्पर्धा रोक रहे हैं।

elon musk xai sues apple and openai alleges ai monopoly
एक्स एआई ने लगाया एपल पर आरोप - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अरबपति उद्यमी एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्टअप कंपनी xAI ने अमेरिका की टेक्सास फेडरल कोर्ट में Apple और ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI पर मुकदमा दायर किया है। आरोप है कि दोनों कंपनियां मिलकर AI बाजार में अपना वर्चस्व बनाए रखने और नए खिलाड़ियों को रोकने की कोशिश कर रही हैं।
loader
Trending Videos


मुकदमे में कहा गया है कि Apple और OpenAI ने बाजार को लॉक कर दिया है ताकि X और xAI जैसी कंपनियां प्रतिस्पर्धा न कर सकें। दरअसल, Apple ने OpenAI के साथ साझेदारी कर अपने iPhone, iPad और Mac डिवाइस में ChatGPT को इंटीग्रेट कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


xAI ने एपल पर लगाया आरोप
xAI का दावा है कि अगर यह एक्सक्लूसिव डील न होती तो Apple को X और उसके Grok एप को एपस्टोर पर ज्यादा प्रमुखता से दिखाने से रोकने का कोई कारण नहीं था। कंपनी ने अरबों डॉलर का मुआवजा मांगा है।

यह भी पढ़ें: एआई नहीं सीखने पर इंजीनियरों की नौकरी गई, सीईओ ने कहा- एक हफ्ते में नहीं सीखा, तो नहीं रहेगी जॉब

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए OpenAI के प्रवक्ता ने कहा कि यह मामला एलन मस्क की "लगातार उत्पीड़न की रणनीति" का हिस्सा है। वहीं, Apple की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी सामने नहीं आई है।

एलन मस्क ने इसी महीने चेतावनी दी थी कि वह Apple पर मुकदमा करेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था कि Apple का रवैया किसी भी AI कंपनी को OpenAI से आगे निकलने से रोकता है।

ChatGPT बना सबसे तेजी से बढ़ने वाला एआई चैटबॉट
गौरतलब है कि ChatGPT ने लॉन्च के कुछ महीनों में ही इतिहास का सबसे तेजी से बढ़ने वाला कंज्यूमर एप बनने का रिकॉर्ड बनाया था। मस्क की xAI ने इसी साल मार्च में X को 33 अरब डॉलर में खरीदा था ताकि अपने चैटबॉट ट्रेनिंग को बेहतर बना सके। इसके अलावा, उन्होंने अपने इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड Tesla में भी Grok चैटबॉट को इंटीग्रेट किया है।

मस्क की कंपनी xAI की शुरुआत दो साल से भी कम समय पहले हुई थी और यह Microsoft समर्थित OpenAI और चीनी स्टार्टअप DeepSeek जैसी कंपनियों से मुकाबला कर रही है।

यह भी पढ़ें: अब बिना इंटरनेट के भी होगी व्हाट्सएप से वीडियो कॉलिंग, गूगल ने दिखाया नई टेक्नोलॉजी का कमाल

OpenAI के लाभकारी संस्था बनने पर मस्क का विरोध
एलन मस्क ने इससे पहले भी OpenAI और उसके CEO सैम ऑल्टमैन पर मुकदमा दायर किया था। उनका आरोप है कि OpenAI को गैर-लाभकारी संस्था से लाभकारी कंपनी में बदलने की प्रक्रिया गलत है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि Apple के एप स्टोर प्रैक्टिस पहले भी विवादों में रही हैं। मशहूर वीडियो गेम कंपनी Epic Games (Fortnite) ने भी मुकदमा दायर किया था, जिसमें अदालत ने Apple को एप पेमेंट विकल्पों पर प्रतिस्पर्धा की अनुमति देने का आदेश दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed