{"_id":"65f7fc53b640ba89cb051fb0","slug":"elon-musks-xai-takes-its-ai-chatbot-grok-open-source-for-researchers-and-developers-2024-03-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"xAI: एलन मस्क ने अपने एआई चैटटूल xAI का ओपन सोर्स किया सार्वजनिक","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
xAI: एलन मस्क ने अपने एआई चैटटूल xAI का ओपन सोर्स किया सार्वजनिक
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 18 Mar 2024 05:55 PM IST
विज्ञापन
सार
xAI ने Grok AI के सोर्स कोड को रिलीज करते हुए अपने ब्लॉग में कहा, 'हम अपने लार्ड लैंग्वेज मॉडल ग्रोक-1 का बेस मॉडल वेट और नेटवर्क आर्किटेक्चर जारी कर रहे हैं। ग्रोक-1 एक 314 बिलियन पैरामीटर मिक्सचर-ऑफ-एक्सपर्ट्स मॉडल है जिसे xAI द्वारा स्क्रैच से ट्रेंड किया गया है।'

xAI Grok AI
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
एलन मस्क के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) वेंचर xAI ने अपने लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) Grok-1 के ओपन सोर्स कोड को उपलब्ध करा दिया है। अब Grok AI के सोर्स कोड को रिसर्चर और डेवलपर्स देख सकते हैं और बग आदि निकाल सकते हैं। कंपनी के मुताबिक Grok AI के साथ किसी ट्रेनिंग डाटा को रिलीज नहीं किया गया है।
विज्ञापन

Trending Videos
xAI ने Grok AI के सोर्स कोड को रिलीज करते हुए अपने ब्लॉग में कहा, 'हम अपने लार्ड लैंग्वेज मॉडल ग्रोक-1 का बेस मॉडल वेट और नेटवर्क आर्किटेक्चर जारी कर रहे हैं। ग्रोक-1 एक 314 बिलियन पैरामीटर मिक्सचर-ऑफ-एक्सपर्ट्स मॉडल है जिसे xAI द्वारा स्क्रैच से ट्रेंड किया गया है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
कंपनी ने यह भी बताया है कि एलएलएम अपाचे 2.0 लाइसेंस के तहत ओपन सोर्स में प्रदान किया जा रहा है। यदि आप भी कोड के इच्छुक हैं तो GitHub से AI मॉडल के सोर्स तक पहुंच सकते हैं।
अपाचे 2.0 लाइसेंस में कमर्शियल यूज के अलावा मॉडिफिकेशन और री-डिस्ट्रीब्यूशन भी शामिल हैं। इसका मतलब यह है कि डेवलपर्स इस एलएलएम पर अपने एप्लिकेशन को तैयार कर सकते हैं और बेच भी सकते हैं। कमर्शियल लाइसेंस के साथ Grok-1 अक्तूबर 2023 से उपलब्ध होगा।
बता दें कि पिछले साल नवंबर में एक्सएआई ने Grok को लॉन्च किया था। यह टूल भी गूगल बार्ड और चैटजीपीटी की तरह एक एआई टूल है। Grok, एक्स का पहला एआई चैटटूल है।
यह एक्स पर शेयर की गई जानकारियों को रियल टाइम में एक्सेस कर सकता है और यूजर्स के सवालों के जवाब दे सकता है। यह व्यंग्य भी पसंद करता है। एलन मस्क ने इसे लेकर कहा है कि उन्हें यह नहीं पता कि इसे इस तरह किसने गाइड किया है।
मस्क के मुताबिक Grok में खुद की समझ है और आपके सवालों के जवाब बहुत ही सटीक तरीके से दे सकता है। एलन मस्क ने जोर देकर कहा है कि यह कुछ सवालों के जवाब नहीं देगा। जैसे- यदि आप इससे ड्रग्स बनाने का तरीका पूछेंगे तो यह जवाब देने से मना कर देगा।