{"_id":"5e9abbd18ebc3e78c10f23a1","slug":"excitel-broadband-extends-unlimited-wfh-offers-for-the-second-phase-of-the-lockdown","type":"story","status":"publish","title_hn":"Excitel ने बढ़ाई अनलिमिटेड प्लान की वैधता, मिलेगी 300MBPS की स्पीड","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Excitel ने बढ़ाई अनलिमिटेड प्लान की वैधता, मिलेगी 300MBPS की स्पीड
टेक डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 18 Apr 2020 02:05 PM IST
विज्ञापन

Excitel Broadband
विज्ञापन
प्रमुख ब्रॉडबैंड सेवा प्रदाता कंपनी Excitel ने लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम प्लान को लेकर बड़ा एलान किया है। कंपनी ने अपने वर्क फ्रॉम होम प्लान से एफयूपी (सीमित डाटा का इस्तेमाल) हटाने का एलान किया है। ऐसे में Excitel के यूजर्स अनलिमिटेड डाटा का आनंद ले सकेंगे। बता दें कि पहले लॉकडाउन में ही कंपनी ने अनलिमिटेड डाटा का ऑफर दिया था जिसे अब लॉकडाउन 2.0 में भी जारी रखा गया है।
Excitel के नए वर्क फ्रॉम होम प्लान की बात करें तो कंपनी फिलहाल Reeltime और Fiber प्लान दे रही है। फाइबर प्लान के तहत 471 रुपये प्रति महीने में 50एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा।
इसके अलावा कंपनी ने 6+3 (Reeltime) प्लान को लेकर कहा है कि इस प्लान में 100Mbps की स्पीड से छह महीने तक इंटरनेट मिलेगा। छह महीने में से तीन महीने फ्री डाटा मिलेगा। हालांकि यह प्लान 9 महीने के लिए मिलेगा जिसके लिए आपको 4,999 रुपये देने होंगे।
वहीं फाइबर के तहत 6+3 प्लान में 300एमबीपीएस की स्पीड से 9 महीने तक डाटा मिलेगा और इसके लिए 4,999 रुपये चुकाने होंगे। कंपनी का 3+1 फाइबर प्लान भी है जिसमें 300एमबीपीएस की स्पीड से 4 महीने तक डाटा मिलेगा। इसके लिए 2,999 रुपये देने होंगे, जबकि 5 महीने वाले रियलटाइम प्लान के लिए भी आपको 2,999 रुपये देने होंगे लेकिन स्पीड 100एमबीपीस की मिलेगी। उपरोक्त कीमत में टैक्स नहीं जोड़ा गया है।

Trending Videos
Excitel के नए वर्क फ्रॉम होम प्लान की बात करें तो कंपनी फिलहाल Reeltime और Fiber प्लान दे रही है। फाइबर प्लान के तहत 471 रुपये प्रति महीने में 50एमबीपीएस की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा कंपनी ने 6+3 (Reeltime) प्लान को लेकर कहा है कि इस प्लान में 100Mbps की स्पीड से छह महीने तक इंटरनेट मिलेगा। छह महीने में से तीन महीने फ्री डाटा मिलेगा। हालांकि यह प्लान 9 महीने के लिए मिलेगा जिसके लिए आपको 4,999 रुपये देने होंगे।
वहीं फाइबर के तहत 6+3 प्लान में 300एमबीपीएस की स्पीड से 9 महीने तक डाटा मिलेगा और इसके लिए 4,999 रुपये चुकाने होंगे। कंपनी का 3+1 फाइबर प्लान भी है जिसमें 300एमबीपीएस की स्पीड से 4 महीने तक डाटा मिलेगा। इसके लिए 2,999 रुपये देने होंगे, जबकि 5 महीने वाले रियलटाइम प्लान के लिए भी आपको 2,999 रुपये देने होंगे लेकिन स्पीड 100एमबीपीस की मिलेगी। उपरोक्त कीमत में टैक्स नहीं जोड़ा गया है।