{"_id":"61d405b418f45c19d51f43af","slug":"excitel-pioneers-4-hour-service-level-agreement-for-all-its-fiber-broadband-users","type":"story","status":"publish","title_hn":"Excitel का बड़ा एलान, आउटेज होने पर मुफ्त में मिलेगा एक दिन इंटरनेट","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Excitel का बड़ा एलान, आउटेज होने पर मुफ्त में मिलेगा एक दिन इंटरनेट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 04 Jan 2022 02:01 PM IST
विज्ञापन
सार
एक्साइटेल ने 2021 के एप्रेकॉम एआई के साथ साझेदार की है। एप्रेकॉम, फिक्स्ड नेटवर्क की परफॉर्मेंस का रियल-टाइम मॉनिटरिंग और इनसाइट्स डाटा देने में मदद करती है।

Excitel
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
भारत के सबसे तेजी से बढ़ते फाइबर ब्रॉडबैंड नेटवर्क प्रोवाइडर एक्साइटेल (Excitel) ने अपने नए और इंडस्ट्री-फर्स्ट, सर्विस लेवल एग्रीमेंट (एसएलए) की घोषणा की है। नई शर्तों के तहत यदि किसी एक्साइटेल फाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स को कम-से-कम 4 घंटे इंटरनेट आउटेज होने पर एक दिन का इंटरनेट मुफ्त मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा है कि ब्रांडबैंड कनेक्शन में आने वाली किसी भी समस्या का समाधान 4 घंटे के अंदर किया जाएगा।

Trending Videos
नई सुविधा पर एक्साइटेल ब्रॉडबैंड के सह-संस्थापक और सीईओ विवेक रैना ने कहा, 'हमने एक्साइटेल परिवार के साथ अपने ग्राहक आधार में तेज वृद्धि दर्ज की है जो अब 6,50,000 तक पहुंच गई है। अनलिमिटेड और किफायती सुपरफास्ट फाइबर ब्रॉडबैंड के हमारे वादे को देश के युवाओं ने पसंद किया किया है। मेरा मानना है कि स्पीड और कनेक्टिविटी के मामले में शानदार पेशकश होना अच्छा है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
एक्साइटेल ने 2021 के एप्रेकॉम एआई के साथ साझेदार की है। एप्रेकॉम, फिक्स्ड नेटवर्क की परफॉर्मेंस का रियल-टाइम मॉनिटरिंग और इनसाइट्स डाटा देने में मदद करती है। इस तरह का ऑफर देने वाला एक्साइटेल देश का इकलौता इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर बन गया है।
कुछ महीने पहले ही Excitel ने PlayboxTV के साथ साझेदारी की है जो कि एक OTT एग्रीगेटर एप है। इस पर ग्राहकों को 350 से अधिक लाइव टीवी चैनल और 40+ OTT सर्विसेज मिलती हैं। इस साझेदारी के तहत Excitel के यूजर्स को ब्रांडबैंड प्लान के साथ अमेजन प्राइम वीडियो और ZEE5 जैसे एप्स के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे। प्लान की शुरुआती कीमत 799 रुपये है।