Gemini: ChatGPT की तरह आपका काम करेगा जेमिनी असिस्टेंट, टास्क को कर सकेगा शेड्यूल
उदाहरण के लिए, हर रविवार को 5 नए ब्लॉग आइडियाज चाहिए? रोज सुबह 8 बजे अपने कैलेंडर और ईमेल का सारांश चाहिए? या मंगलवार को डेंटिस्ट अपॉइंटमेंट की याद? अब Gemini यह सब समय पर कर सकता है। ये Scheduled Actions एप की सेटिंग में एक खास सेक्शन में जाकर मैनेज किए जा सकते हैं।

विस्तार
अगर आपने कभी सोचा हो कि काश आपका AI असिस्टेंट छोटी-छोटी बातें याद रख लेता तो Google ने अब आपकी यह ख्वाहिश पूरी कर दी है। Google का स्मार्ट AI चैटबॉट Gemini अब और भी ज्यादा होशियार हो गया है। इसका नया फीचर Scheduled Actions इसे एक डिजिटल बटलर बना देता है, जो अब आपकी ओर से समय तय करके काम कर सकता है।

क्या है Gemini का Scheduled Actions फीचर?
Google I/O में जिसे पहली बार टीज किया गया था, वह फीचर अब एंड्रॉयड और iOS के चुनिंदा यूजर्स के लिए रोलआउट हो रहा है। इस फीचर के जरिए आप Gemini को कह सकते हैं कि कोई काम हर सप्ताह या किसी विशेष समय पर दोहराकर करता रहे और वह बिना दोबारा पूछे, उस काम को करता रहेगा।
उदाहरण के लिए, हर रविवार को 5 नए ब्लॉग आइडियाज चाहिए? रोज सुबह 8 बजे अपने कैलेंडर और ईमेल का सारांश चाहिए? या मंगलवार को डेंटिस्ट अपॉइंटमेंट की याद? अब Gemini यह सब समय पर कर सकता है। ये Scheduled Actions एप की सेटिंग में एक खास सेक्शन में जाकर मैनेज किए जा सकते हैं।
ChatGPT से मुकाबला, लेकिन Google इकोसिस्टम के साथ
Gemini का यह नया टूल अब उसे ChatGPT के "Tasks" फीचर के करीब लाता है, जिसे OpenAI ने इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया था। फर्क बस इतना है कि जहां ChatGPT ईमेल और एप नोटिफिकेशन के ज़रिए रिमाइंडर भेजता है, वहीं Gemini सीधे Google की अपनी सेवाओं Gmail, Calendar, Docs आदि के साथ एकीकृत होता है। इसका मतलब है एक ज्यादा सहज और केंद्रीकृत अनुभव। अब आपको हर सुबह वही सवाल बार-बार नहीं पूछना पड़ेगा। Gemini अब खुद ही समझेगा और तय समय पर आपके लिए वही जानकारी या काम पेश करेगा।
उपलब्धता: सभी के लिए नहीं
फिलहाल यह फीचर केवल Google AI Premium प्लान वाले यूजर्स या योग्य Google Workspace बिजनेस/एजुकेशन अकाउंट वाले यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जो लोग फ्री या स्टैंडर्ड प्लान पर हैं, उन्हें अभी थोड़ा इंतजार करना होगा, लेकिन Google के इतिहास को देखते हुए यह उम्मीद की जा सकती है कि यह फीचर भविष्य में सभी यूजर्स के लिए मुफ्त उपलब्ध होगा जैसे Smart Compose और Assistant Routines हुए थे।