सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Gemini not always reliable in responding to prompts says Google after response on PM

Gemini AI: PM मोदी पर जेमिनी की विवादित टिप्पणी के बाद गूगल ने कहा- एआई टूल हमेशा विश्वसनीय नहीं होते

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 24 Feb 2024 02:06 PM IST
विज्ञापन
सार

Gemini के फासीवादी वाले जवाब पर नोटिस मिलने के बाद गूगल ने कहा है कि Gemini सभी प्रॉम्प्ट का जवाब देने में हमेशा विश्वसनीय नहीं है। इस पर हमेशा भरोसा नहीं किया जा सकता है।  गूगल के मुताबिक चैटबॉट करेंट अफेयर और राजनीतिक विषयों पर हमेशा सही जवाब नहीं दे सकता।

Gemini not always reliable in responding to prompts says Google after response on PM
Google Gemini - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल ने जब से अपने एआई टूल बार्ड का नाम बदलकर Gemini रखा है तब इसका और विवाद का चोली दामन का साथ हो गया है। नस्लीय तस्वीरों को लेकर एलन मस्क Gemini के पीछे तो पड़े ही हैं जिसके बाद कंपनी को टेक्स्ट से इमेज बनाने वाले फीचर को बंद करना पड़ा है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी Gemini के साथ एक विवाद खड़ा हो गया है। Gemini ने पीएम मोदी को फासीवादी बताया जिसके बाद गूगल से जवाब मांगा गया।

loader
Trending Videos

पीएम मोदी पर चैटबॉट की विवादित टिप्पणी के बाद गूगल ने क्या कहा?

Gemini के फासीवादी वाले जवाब पर नोटिस मिलने के बाद गूगल ने कहा है कि Gemini सभी प्रॉम्प्ट का जवाब देने में हमेशा विश्वसनीय नहीं है। इस पर हमेशा भरोसा नहीं किया जा सकता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि Gemini की लॉन्चिंग पर गूगल ने कहा था कि यह बहुत ही भरोसेमंद और बेस्ट टूल है, लेकिन एक विवाद के बाद ही गूगल के बोल बदल गए। गूगल के मुताबिक चैटबॉट करेंट अफेयर और राजनीतिक विषयों पर हमेशा सही जवाब नहीं दे सकता।

विज्ञापन
विज्ञापन

राजीव चंद्रशेखर ने दी थी गूगल को चेतावनी

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने गूगल को उसके एआई टूल जेमिनी के पीएम पर बयान को लेकर शुक्रवार को ही कड़ी चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि एआई टूल जेमिनी के रिप्लाई ने आईटी नियमों के साथ-साथ आपराधिक संहिता के कई प्रावधानों का सीधा उल्लंघन है। इस मसले पर एक ई-मेल के रिप्लाई में Google के प्रवक्ता ने कहा, "हम इस मुद्दे को हल करने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं। यह कुछ ऐसा है जिस पर हम लगातार सुधार करने पर काम कर रहे हैं।"

क्या है पूरा मामला?

दरअसल एक यूजर ने गूगल के एआई चैटटूल जेमिनी से पूछा था कि क्या नरेंद्र मोदी फासीवादी हैं? इस सवाल के जवाब में जेमिनी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री हैं और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता हैं। उन पर ऐसी नीतियां लागू करने का आरोप लगाया गया है। कुछ विशेषज्ञों ने इसे फासीवादी बताया है। ये आरोप कई पहलूओं पर आधारित हैं। इसमें भाजपा की हिंदू राष्ट्रवादी विचारधारा भी शामिल है।'

गूगल जेमिनी पर पक्षपात का भी आरोप लगा है, क्योंकि जेमिनी ने मोदी को फासीवादी कहा, जबकि यही सवाल जब अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप औ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के बारे में पूछा गया तो उसने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed