{"_id":"68b6efda0e2217439a0c867b","slug":"gmail-emergency-warning-claim-is-false-clarified-google-2025-09-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"गूगल ने खारिज की अफवाह: जीमेल यूजर्स को कोई ‘आपातकालीन चेतावनी’ नहीं भेजी गई","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
गूगल ने खारिज की अफवाह: जीमेल यूजर्स को कोई ‘आपातकालीन चेतावनी’ नहीं भेजी गई
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 02 Sep 2025 06:54 PM IST
विज्ञापन
सार
Google Clarification On Gmail Data Breach : हाल ही में खबरें आईं कि गूगल ने दुनिया भर के 2.5 अरब जीमेल यूजर्स को सुरक्षा खतरे की चेतावनी भेजी है। लेकिन गूगल ने ब्लॉग पोस्ट जारी कर इन दावों को पूरी तरह गलत बताते हुए यूजर्स को भरोसा दिलाया कि जीमेल सुरक्षित है।

जीमेल में नहीं हुआ डेटा लीक
- फोटो : FREEPIK
विज्ञापन
विस्तार
दुनियाभर में यह चर्चा थी कि गूगल (Google) ने 2.5 अरब जीमेल (Gmail) यूजर्स को सुरक्षा खतरे के चलते "आपातकालीन चेतावनी" भेजी है। लेकिन कंपनी ने मंगलवार को अपने आधिकारिक ब्लॉग में इन सभी दावों को गलत बताया है।
गूगल ने कहा, “हम अपने यूजर्स को आश्वस्त करना चाहते हैं कि जीमेल की सुरक्षा मजबूत और प्रभावी है। हाल ही में कई झूठे दावे किए गए कि हमने सभी जीमेल यूजर्स को बड़ी सुरक्षा समस्या को लेकर चेतावनी भेजी, यह पूरी तरह गलत है।”
सुरक्षा पर गूगल का भरोसा
कंपनी ने बताया कि उसका सुरक्षा सिस्टम लगातार काम कर रहा है और 99.9% से ज्यादा फिशिंग और मैलवेयर प्रयासों को रोकता है। यानी यूजर्स को ऐसे झूठे दावों से परेशान होने की जरूरत नहीं है।
सेल्सफोर्स डेटा लीक से जुड़ा भ्रम
रिपोर्ट्स में कहा गया था कि हालिया Salesforce डेटा ब्रीच के बाद गूगल ने सभी यूजर्स को चेतावनी जारी की है। दरअसल, गूगल ने जून में फिशिंग अटैक की जानकारी दी थी और 8 अगस्त को अपडेट करके बताया था कि प्रभावित यूजर्स को सूचित कर दिया गया है। इसे गलत तरीके से सभी यूजर्स को चेतावनी भेजने की खबर बना दिया गया।
यूजर्स को गूगल की सलाह
गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में यह भी कहा कि उसकी टीमें सुरक्षा पर लगातार निवेश और इनोवेशन करती हैं। साथ ही, कंपनी ने यूजर्स को पासवर्ड से आगे बढ़कर Passkeys जैसे सुरक्षित विकल्प अपनाने की सलाह दी।

Trending Videos
गूगल ने कहा, “हम अपने यूजर्स को आश्वस्त करना चाहते हैं कि जीमेल की सुरक्षा मजबूत और प्रभावी है। हाल ही में कई झूठे दावे किए गए कि हमने सभी जीमेल यूजर्स को बड़ी सुरक्षा समस्या को लेकर चेतावनी भेजी, यह पूरी तरह गलत है।”
विज्ञापन
विज्ञापन
सुरक्षा पर गूगल का भरोसा
कंपनी ने बताया कि उसका सुरक्षा सिस्टम लगातार काम कर रहा है और 99.9% से ज्यादा फिशिंग और मैलवेयर प्रयासों को रोकता है। यानी यूजर्स को ऐसे झूठे दावों से परेशान होने की जरूरत नहीं है।
सेल्सफोर्स डेटा लीक से जुड़ा भ्रम
रिपोर्ट्स में कहा गया था कि हालिया Salesforce डेटा ब्रीच के बाद गूगल ने सभी यूजर्स को चेतावनी जारी की है। दरअसल, गूगल ने जून में फिशिंग अटैक की जानकारी दी थी और 8 अगस्त को अपडेट करके बताया था कि प्रभावित यूजर्स को सूचित कर दिया गया है। इसे गलत तरीके से सभी यूजर्स को चेतावनी भेजने की खबर बना दिया गया।
यूजर्स को गूगल की सलाह
गूगल ने ब्लॉग पोस्ट में यह भी कहा कि उसकी टीमें सुरक्षा पर लगातार निवेश और इनोवेशन करती हैं। साथ ही, कंपनी ने यूजर्स को पासवर्ड से आगे बढ़कर Passkeys जैसे सुरक्षित विकल्प अपनाने की सलाह दी।