{"_id":"68863b0ffd42e2b5a40cee5d","slug":"google-android-playstore-generates-revenue-4-lakh-crore-india-jobs-2025-07-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Google ने बदली भारत की तस्वीर: Android इकोसिस्टम से 4 लाख करोड़ की कमाई, 35 लाख नई नौकरियां","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Google ने बदली भारत की तस्वीर: Android इकोसिस्टम से 4 लाख करोड़ की कमाई, 35 लाख नई नौकरियां
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 27 Jul 2025 08:13 PM IST
विज्ञापन
सार
Google ने भारत की डिजिटल इकोनॉमी में बड़ा योगदान दिया है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, Android और Play Store इकोसिस्टम की मदद से 2024 में देश में 4 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट करने के साथ, 35 लाख नौकरियां पैदा की हैं।

गूगल-एंड्रॉइड
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
भारत की डिजिटल क्रांति में Google ने जबरदस्त योगदान दिया है। ब्रिटेन की रिसर्च फर्म पब्लिक फर्स्ट की नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2024 में Android और Google Play इकोसिस्टम ने देश में 4 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू जनरेट किया है। यही नहीं, इस इकोसिस्टम ने 35 लाख से ज्यादा नई नौकरियों के अवसर भी पैदा किए हैं।
देशभर के डेवलपर्स को मिला सपोर्ट
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। इस ग्रोथ को कई फैक्टर से सपोर्ट मिला है, जैसे कि कम कीमत में इंटरनेट की उपलब्धता, स्मार्टफोन का व्यापक इस्तेमाल और देशभर के डेवलपर्स का सहयोग।
Android इकोसिस्टम ने पब्लिशर्स, डेवलपर्स और यूजर्स, तीनों को फायदा पहुंचाया है। इससे न सिर्फ एप डेवलपमेंट को बढ़ावा मिला है, बल्कि लोकल इनोवेशन को भी नई दिशा मिली है।
ओपन-सोर्स बना ताकत
Google का Android ऑपरेटिंग सिस्टम भारत ही नहीं, दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले मोबाइल OS में से एक है। स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, हर डिवाइस में इसका इस्तेमाल हो रहा है। Android की ओपन-सोर्स नेचर इसकी सबसे बड़ी ताकत है, जिससे कंपनियां इसे अपनी जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज कर सकती हैं।
यह रिपोर्ट भारत में टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव को उजागर करती है और यह दिखाती है कि किस तरह एक मजबूत डिजिटल इकोसिस्टम देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।

Trending Videos
देशभर के डेवलपर्स को मिला सपोर्ट
रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत की डिजिटल अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। इस ग्रोथ को कई फैक्टर से सपोर्ट मिला है, जैसे कि कम कीमत में इंटरनेट की उपलब्धता, स्मार्टफोन का व्यापक इस्तेमाल और देशभर के डेवलपर्स का सहयोग।
विज्ञापन
विज्ञापन
Android इकोसिस्टम ने पब्लिशर्स, डेवलपर्स और यूजर्स, तीनों को फायदा पहुंचाया है। इससे न सिर्फ एप डेवलपमेंट को बढ़ावा मिला है, बल्कि लोकल इनोवेशन को भी नई दिशा मिली है।
ओपन-सोर्स बना ताकत
Google का Android ऑपरेटिंग सिस्टम भारत ही नहीं, दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले मोबाइल OS में से एक है। स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच, हर डिवाइस में इसका इस्तेमाल हो रहा है। Android की ओपन-सोर्स नेचर इसकी सबसे बड़ी ताकत है, जिससे कंपनियां इसे अपनी जरूरतों के अनुसार कस्टमाइज कर सकती हैं।
यह रिपोर्ट भारत में टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव को उजागर करती है और यह दिखाती है कि किस तरह एक मजबूत डिजिटल इकोसिस्टम देश की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।