{"_id":"68bac6b9c59fe34cbd00b087","slug":"google-android-update-includes-ai-writing-tools-emoji-sharing-features-2025-09-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Android Update: गूगल ने एंड्रॉइड को किया अपग्रेड, मिले एडवांस राइटिंग टूल, इमोजी फीचर्स और फाइल शेयरिंग फीचर्स","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Android Update: गूगल ने एंड्रॉइड को किया अपग्रेड, मिले एडवांस राइटिंग टूल, इमोजी फीचर्स और फाइल शेयरिंग फीचर्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 05 Sep 2025 04:47 PM IST
विज्ञापन
सार
Android Update: गूगल ने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए बड़े अपडेट जारी किए हैं। इनमें AI-संचालित राइटिंग टूल्स, इमोजी किचन में नए विकल्प, डुअल हेडफोन ऑडियो शेयरिंग और क्विक शेयर का अपग्रेडेड वर्ज़न शामिल है।

गूगल-एंड्रॉइड
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गूगल ने एंड्रॉयड के बिल्ट-इन कीबोर्ड Gboard को एआई-संचालित टूल्स से लैस कर दिया है। अब यूजर्स अपने संदेशों को कुछ ही क्लिक में अधिक संक्षिप्त, अभिव्यक्तिपूर्ण या औपचारिक बना सकते हैं। नए अपग्रेड में ऑटोमैटिक ग्रामर और स्पेलिंग करेक्शन भी शामिल हैं, साथ ही पूरा मैसेज एक बार में प्रूफरीड हो सकता है। खास बात यह है कि ये सभी प्रोसेस डिवाइस पर लोकली होते हैं, जिससे यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहता है।
अपडेट के बाद Emoji Kitchen पहले से ज्यादा क्रिएटिव बन गया है। अब यूजर्स इमोजी को रीमिक्स कर सकते हैं और अपने पसंदीदा इमोजी को सेव करके बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चैटिंग और मैसेजिंग अनुभव और भी व्यक्तिगत और दिलचस्प हो गया है।
संगीत और फिल्म का साझा अनुभव
गूगल ने इस बार ऑडियो-शेयरिंग पर भी फोकस किया है। अब एक ही डिवाइस पर दो LE Audio ब्लूटूथ हेडफोन कनेक्ट किए जा सकते हैं। यानी दो लोग साथ में संगीत सुन सकते हैं या फिल्म का आनंद ले सकते हैं। बड़े समूहों के लिए भी नया विकल्प जोड़ा गया है। यूजर्स QR कोड स्कैन करके प्राइवेट लिसनिंग सेशन में जुड़ सकते हैं।
Quick Share हुआ और भी आसान
फाइल भेजने और पाने का अनुभव बेहतर करने के लिए गूगल ने Quick Share को नया रूप दिया है। अब यूजर्स भेजने से पहले फाइल प्रीव्यू कर सकते हैं, ट्रांसफर की प्रगति को रियल-टाइम परसेंटेज में देख सकते हैं और रिसिव्ड फाइल्स तुरंत ओपन कर सकते हैं। इससे क्विक शेयर पहले से ज्यादा भरोसेमंद और प्रैक्टिकल हो गया है।
यूजर्स के लिए पर्सनलाइज्ड और प्रैक्टिकल प्लेटफॉर्म
गूगल का कहना है कि इन अपडेट्स का मकसद एंड्रॉयड को और अधिक पर्सनलाइज्ड और प्रैक्टिकल बनाना है। एआई-आधारित राइटिंग टूल्स, इमोजी के नए विकल्प, ऑडियो-शेयरिंग और क्विक शेयर जैसे फीचर्स मिलकर एंड्रॉयड को न सिर्फ मजेदार बल्कि उपयोगी भी बना रहे हैं। इन बदलावों से गूगल ने साफ कर दिया है कि एंड्रॉयड आज भी टेक्नोलॉजी की भीड़ में प्रतिस्पर्धी और यूजर-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म बना रहेगा।

Trending Videos
अपडेट के बाद Emoji Kitchen पहले से ज्यादा क्रिएटिव बन गया है। अब यूजर्स इमोजी को रीमिक्स कर सकते हैं और अपने पसंदीदा इमोजी को सेव करके बार-बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चैटिंग और मैसेजिंग अनुभव और भी व्यक्तिगत और दिलचस्प हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संगीत और फिल्म का साझा अनुभव
गूगल ने इस बार ऑडियो-शेयरिंग पर भी फोकस किया है। अब एक ही डिवाइस पर दो LE Audio ब्लूटूथ हेडफोन कनेक्ट किए जा सकते हैं। यानी दो लोग साथ में संगीत सुन सकते हैं या फिल्म का आनंद ले सकते हैं। बड़े समूहों के लिए भी नया विकल्प जोड़ा गया है। यूजर्स QR कोड स्कैन करके प्राइवेट लिसनिंग सेशन में जुड़ सकते हैं।
Quick Share हुआ और भी आसान
फाइल भेजने और पाने का अनुभव बेहतर करने के लिए गूगल ने Quick Share को नया रूप दिया है। अब यूजर्स भेजने से पहले फाइल प्रीव्यू कर सकते हैं, ट्रांसफर की प्रगति को रियल-टाइम परसेंटेज में देख सकते हैं और रिसिव्ड फाइल्स तुरंत ओपन कर सकते हैं। इससे क्विक शेयर पहले से ज्यादा भरोसेमंद और प्रैक्टिकल हो गया है।
यूजर्स के लिए पर्सनलाइज्ड और प्रैक्टिकल प्लेटफॉर्म
गूगल का कहना है कि इन अपडेट्स का मकसद एंड्रॉयड को और अधिक पर्सनलाइज्ड और प्रैक्टिकल बनाना है। एआई-आधारित राइटिंग टूल्स, इमोजी के नए विकल्प, ऑडियो-शेयरिंग और क्विक शेयर जैसे फीचर्स मिलकर एंड्रॉयड को न सिर्फ मजेदार बल्कि उपयोगी भी बना रहे हैं। इन बदलावों से गूगल ने साफ कर दिया है कि एंड्रॉयड आज भी टेक्नोलॉजी की भीड़ में प्रतिस्पर्धी और यूजर-फ्रेंडली प्लेटफॉर्म बना रहेगा।