Google I/O: इंतजार हुआ खत्म, इस दिन होगा मेगा इवेंट, एंड्रॉयड 16 हो सकता है लॉन्च
Google ने जानकारी दी है कि इस इवेंट में “Google के नए प्रोडक्ट्स, टेक्नोलॉजी और AI में इनोवेशन” के बारे में बताया जाएगा। यह इवेंट सभी के लिए ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा, जिसमें “लाइवस्ट्रीम्ड कीनोट्स और सेशंस” होंगे। साथ ही हर साल की तरह इस बार भी कैलिफ़ोर्निया के माउंटेन व्यू स्थित शोरलाइन एम्फीथिएटर में इन-पर्सन इवेंट आयोजित किया जाएगा।

विस्तार
गूगल के मेगा इवेंट Google I/O 2025 का इंतजार खत्म हो चुका है। Google का अगला बड़ा इवेंट I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2025 जल्द ही आयोजित होने वाला है। हाल ही में कंपनी ने घोषणा की है कि यह इवेंट दो दिनों तक चलेगा, जिसकी शुरुआत 20 मई से होगी और यह 21 मई 2025 तक चलेगा। Google ने जानकारी दी है कि इस इवेंट में “Google के नए प्रोडक्ट्स, टेक्नोलॉजी और AI में इनोवेशन” के बारे में बताया जाएगा। यह इवेंट सभी के लिए ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा, जिसमें “लाइवस्ट्रीम्ड कीनोट्स और सेशंस” होंगे। साथ ही हर साल की तरह इस बार भी कैलिफ़ोर्निया के माउंटेन व्यू स्थित शोरलाइन एम्फीथिएटर में इन-पर्सन इवेंट आयोजित किया जाएगा।

Google I/O 2025 की शुरुआत CEO सुंदर पिचाई के मुख्य भाषण (कीनोट) से होगी, जो कि सुबह 10 बजे PT (भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे) निर्धारित है। इसके बाद एक डेवलपर कीनोट और ऑन-डिमांड टेक्निकल सेशंस होंगे। इस वर्ष, Google दोनों दिनों में शोरलाइन से डेवलपर प्रोडक्ट कीनोट्स को लाइव स्ट्रीम करेगा। Google का कहना है, “हम पहले दिन की शुरुआत कीनोट्स से करेंगे, जिसके बाद ब्रेकआउट सेशंस, वर्कशॉप्स, डेमो, नेटवर्किंग अवसर और अन्य गतिविधियां दूसरे दिन जारी रहेंगी।”
Google I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2025: क्या होगा खास?
इस इवेंट में Gemini AI और अन्य AI अपडेट्स के साथ-साथ Android 16 से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं की जाएंगी। Android 16 पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है, और ऐसा माना जा रहा है कि इस इवेंट में इससे जुड़ी सभी अफवाहों पर विराम लग जाएगा। अफवाहों के मुताबिक, आगामी OS में नया वॉल्यूम कंट्रोल सिस्टम, अधिक शार्प यूजर इंटरफेस, और बेहतर एक्सेसिबिलिटी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा, इसमें हेल्थ रिकॉर्ड्स, अधिक एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, और उन्नत सुरक्षा एवं गोपनीयता फीचर्स जोड़े जाने की उम्मीद है।
I/O होमपेज पर “Start building today” सेक्शन में Gemini ओपन मॉडल, Google AI Studio और NotebookLM को हाईलाइट किया गया है, जिससे संकेत मिलता है कि ये सभी घोषणाओं का हिस्सा होंगे। डेवलपर्स के लिए जारी किए गए एक बयान में, Google ने स्पष्ट किया है कि इवेंट में “Android, AI, वेब, क्लाउड और अन्य” पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इवेंट के नज़दीक आने पर Google आधिकारिक एजेंडा और सेशन लिस्ट जारी करेगा।