{"_id":"68c00c53f0aeb1a0d00a5f50","slug":"google-ceo-sundar-pichai-follows-bengaluru-ai-engineer-rohan-paul-on-x-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Social Media: इस इंडियन बंदे के साथ गजब हो गया! जेफ बेजोस के बाद गूगल के सुंदर पिचाई ने भी किया X पर फॉलो","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Social Media: इस इंडियन बंदे के साथ गजब हो गया! जेफ बेजोस के बाद गूगल के सुंदर पिचाई ने भी किया X पर फॉलो
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Tue, 09 Sep 2025 04:46 PM IST
विज्ञापन
सार
Sundar Pichai Follows Indian Techie On X: बेंगलुरु के AI इंजीनियर रोहन पॉल की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जब उसे पता चला कि Google CEO सुंदर पिचाई उन्हें X (पूर्व में ट्विटर) पर फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने एक X पोस्ट में यूजर्स को ये जानकारी दी।

सुंदर पिचाई ने किया भारतीय इंजीनियर को फॉलो
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
कई बार जिंदगी में कुछ ऐसी घटनाएं घटती हैं जिसके बारे में आपको कोई अंदाजा ही नहीं होता। आप सुबह सोकर उठें और देखें कि दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी का सीईओ आपको सोशल मीडिया पर फॉलो कर रहा है, तो आपका क्या रिएक्शन होगा? जी हां, बंगलुरू के एक टेक प्रोफेशनल के साथ ऐसा ही हुआ। पेशे से एआई इंजीनियर और आंत्रेप्रेन्योर रोहन पॉल को अमेजॉन के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) पहले से फॉलो कर रहे थे। अब उन्हें X पर फॉलो करने वालों की लिस्ट में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) का नाम भी शामिल हो गया है।
रविवार सुबह मिला सरप्राइज
दरअसल, रोहन ने एक X पोस्ट में बताया कि रविवार की सुबह जब वह उठे तो उन्हें पता चला कि सुंदर पिचाई उन्हें फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने इस पल को सम्मानजनक और खुशी भरा बताया और साथ ही फोन पर आए नोटिफिकेशन को भी शेयर किया। उन्होंने X पर लिखा – “रविवार सुबह उठते ही यह शानदार नोटिफिकेशन मिला। THE Google CEO ने मुझे फॉलो किया है। मैं गर्व और उत्साह से भर गया हूं।”
पिचाई ने रोहन को क्यों किया फॉलो?
सुंदर पिचाई के X पर 5.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह बहुत कम लोगों को ही पर्सनली फॉलो करते हैं। ऐसे में उनका रोहन पॉल को फॉलो करना सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गया। पिचाई के फॉलो करने की वजह रोहन का एआई इंजीनियर होना बताया जा रहा है। कई लोग यह भी कह रहे हैं कि शायद रोहन भविष्य में पिचाई के साथ काम कर सकते हैं।
सुंदर पिचाई की लीडरशिप
सुंदर पिचाई 2015 से Google के CEO हैं और इसके बाद उन्होंने पैरेंट कंपनी अल्फॉबेट (Alphabet) की कमान भी संभाली। उन्हें अक्सर उनकी सादगी और विनम्र नेतृत्व शैली के लिए सराहा जाता है।

Trending Videos
रविवार सुबह मिला सरप्राइज
दरअसल, रोहन ने एक X पोस्ट में बताया कि रविवार की सुबह जब वह उठे तो उन्हें पता चला कि सुंदर पिचाई उन्हें फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने इस पल को सम्मानजनक और खुशी भरा बताया और साथ ही फोन पर आए नोटिफिकेशन को भी शेयर किया। उन्होंने X पर लिखा – “रविवार सुबह उठते ही यह शानदार नोटिफिकेशन मिला। THE Google CEO ने मुझे फॉलो किया है। मैं गर्व और उत्साह से भर गया हूं।”
विज्ञापन
विज्ञापन
पिचाई ने रोहन को क्यों किया फॉलो?
सुंदर पिचाई के X पर 5.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह बहुत कम लोगों को ही पर्सनली फॉलो करते हैं। ऐसे में उनका रोहन पॉल को फॉलो करना सोशल मीडिया पर चर्चा का बड़ा विषय बन गया। पिचाई के फॉलो करने की वजह रोहन का एआई इंजीनियर होना बताया जा रहा है। कई लोग यह भी कह रहे हैं कि शायद रोहन भविष्य में पिचाई के साथ काम कर सकते हैं।
सुंदर पिचाई की लीडरशिप
सुंदर पिचाई 2015 से Google के CEO हैं और इसके बाद उन्होंने पैरेंट कंपनी अल्फॉबेट (Alphabet) की कमान भी संभाली। उन्हें अक्सर उनकी सादगी और विनम्र नेतृत्व शैली के लिए सराहा जाता है।