सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Google confirms ChromeOS and Android will merge, creating a new platform

गूगल ने की पुष्टि: ChromeOS और Android होंगे मर्ज, बनेगा एक नया प्लेटफॉर्म

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 15 Jul 2025 10:58 AM IST
विज्ञापन
सार

साल 2024 के अंत से ही इस तरह की खबरें आ रही थीं कि गूगल अपने दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम्स को एक करने की दिशा में काम कर रहा है, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। अब समत के बयान से स्पष्ट हो गया है कि यह प्रक्रिया वाकई शुरू हो चुकी है।
 

Google confirms ChromeOS and Android will merge, creating a new platform
chromeos and android - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लंबे समय से चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। गूगल ने आखिरकार पुष्टि कर दी है कि वह ChromeOS और Android को एकीकृत प्लेटफॉर्म में बदलने पर काम कर रहा है। यह खुलासा गूगल में एंड्रॉयड ईकोसिस्टम के प्रेसिडेंट समीर समत ने टेकराडार से बातचीत के दौरान किया। यह पहली बार है जब किसी वरिष्ठ गूगल अधिकारी ने इस योजना की आधिकारिक पुष्टि की है।

loader
Trending Videos

जब समत से पूछा गया कि वे रिपोर्टर के एपल डिवाइसेज जैसे MacBook Pro, iPhone और Apple Watch के उपयोग पर इतना ध्यान क्यों दे रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, “मैंने पूछा क्योंकि हम ChromeOS और Android को मिलाकर एक सिंगल प्लेटफॉर्म बना रहे हैं और मैं जानना चाहता हूं कि लोग आजकल अपने लैपटॉप का कैसे इस्तेमाल कर रहे हैं और क्या-क्या कर रहे हैं।”

विज्ञापन
विज्ञापन

लंबे समय से चल रही अटकलों पर लगी मुहर

साल 2024 के अंत से ही इस तरह की खबरें आ रही थीं कि गूगल अपने दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम्स को एक करने की दिशा में काम कर रहा है, लेकिन अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। अब समत के बयान से स्पष्ट हो गया है कि यह प्रक्रिया वाकई शुरू हो चुकी है।

मकसद: बेहतर डिवाइस इंटरग्रेशन और यूजर अनुभव

गूगल ने अभी तक इस परियोजना की समयसीमा या पूरी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन समत के बयान से यह संकेत मिलता है कि कंपनी का उद्देश्य एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना है जो लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन के बीच ज्यादा सहज और जुड़ा हुआ अनुभव प्रदान कर सके। इससे Android का विभिन्न डिवाइस फॉर्म फैक्टर पर प्रभाव भी और मजबूत हो सकता है।

पहले से चल रही तैयारी

गूगल ने 2024 की शुरुआत में ही इस दिशा में कदम बढ़ा दिया था। उस समय Android कर्नल के कुछ प्रमुख हिस्सों को ChromeOS में जोड़ा गया था। कंपनी का कहना था कि इससे विभिन्न डिवाइसेज पर AI फीचर्स को तेजी से अपनाया जा सकेगा। अब इस पुष्टि के साथ, यह प्रयास एक नया रूप लेता दिखाई दे रहा है।

Pixel लैपटॉप और Android 16 में होंगे बड़े बदलाव

हाल ही में एक लीक में संकेत मिला था कि गूगल "Snowy" कोडनेम वाले Pixel-ब्रांडेड लैपटॉप पर काम कर रहा है, जो इस नए सॉफ्टवेयर का पहला उदाहरण हो सकता है। इसके अलावा, Android 16 अपडेट में भी डेस्कटॉप जैसा अनुभव देने वाले फीचर्स शामिल किए जाएंगे जैसे मल्टी-विडो मल्टीटास्किंग और एक्सटर्नल डिस्प्ले पर डेस्कटॉप मोड। ये फीचर्स टैबलेट्स में भी शामिल किए जाएंगे ताकि उन्हें लैपटॉप का विकल्प बनाया जा सके।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed