सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Google Gemini 2.5 Pro and Flash AI now launched for everyone, can do these tasks

Gemini: गूगल Gemini 2.5 Pro और Flash AI अब सभी के लिए लॉन्च, कर सकते हैं ये काम

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Wed, 18 Jun 2025 02:39 PM IST
विज्ञापन
सार

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी कि Gemini 2.5 Pro और Flash मॉडल्स अब प्रीव्यू स्टेज से निकलकर स्थिर रूप में सभी के लिए उपलब्ध हैं। प्रीव्यू वर्जन में कई बार सीमित क्षमताएं और गड़बड़ियां देखी जाती थीं, जिन्हें अब स्थिर संस्करण में ठीक किया गया है।

Google Gemini 2.5 Pro and Flash AI now launched for everyone, can do these tasks
Gemini 2.5 Pro - फोटो : google
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल ने मंगलवार को अपनी Gemini 2.5 सीरीज़ के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल्स को सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराने की घोषणा की। अब, Gemini चैटबॉट के उपयोगकर्ता Gemini 2.5 Pro और Gemini 2.5 Flash मॉडल्स के स्थिर (स्टेबल) संस्करणों का उपयोग कर सकते हैं। दिलचस्प बात यह है कि टेक कंपनी ने Pro मॉडल को मुफ्त उपयोगकर्ताओं के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। इसके अलावा गूगल ने अपना अब तक का सबसे तेज और किफायती AI मॉडल Gemini 2.5 Flash-Lite भी लॉन्च किया है।

loader
Trending Videos

Gemini 2.5 Pro अब सभी के लिए उपलब्ध

गूगल ने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी कि Gemini 2.5 Pro और Flash मॉडल्स अब प्रीव्यू स्टेज से निकलकर स्थिर रूप में सभी के लिए उपलब्ध हैं। प्रीव्यू वर्जन में कई बार सीमित क्षमताएं और गड़बड़ियां देखी जाती थीं, जिन्हें अब स्थिर संस्करण में ठीक किया गया है।

Google AI Pro और Ultra उपयोगकर्ताओं को पहले की तरह ही विस्तृत सुविधाएं मिलती रहेंगी, लेकिन अब फ्री टियर के उपयोगकर्ता भी Gemini 2.5 Pro मॉडल का उपयोग कर सकते हैं। फ्री यूजर्स के लिए दैनिक उपयोग की सीमा सीमित रहेगी, जबकि Pro यूज़र्स को 100 डेली प्रॉम्प्ट्स मिलते हैं और Ultra यूजर्स को इससे भी अधिक।

विज्ञापन
विज्ञापन

नए इंटरफेस में बदलाव

Gemini वेबसाइट और एप पर अब मॉडल चयन मेनू में प्रीव्यू संस्करण नहीं दिखेंगे। फ्री यूजर्स को अब तीन विकल्प दिखेंगे जिनमें Gemini 2.5 Flash, Gemini 2.5 Pro और Personalisation Preview मॉडल शामिल हैं। ये उपयोगकर्ता के Google Search इतिहास के आधार पर प्रश्नों के उत्तर देने में सक्षम है।

Gemini 2.5 Flash-Lite मॉडल भी लॉन्च

गूगल ने Gemini 2.5 Flash-Lite नामक नया मॉडल भी पेश किया है, जो कि 2.0 Flash-Lite से अधिक तेज और सस्ता बताया जा रहा है। यह विशेष रूप से रीयल-टाइम कार्यों जैसे अनुवाद, वर्गीकरण, गणित, कोडिंग, साइंस और मल्टीमॉडल टास्क्स के लिए डिजाइन किया गया है। इस मॉडल में भी Gemini 2.5 परिवार की अन्य खूबियां मौजूद हैं जैसे, भिन्न टोकन बजट पर तर्क शक्ति, Google Search और कोड टूल्स से कनेक्टिविटी और मल्टीमॉडल इनपुट सपोर्ट आदि।

Gemini 2.5 Pro और Flash AI से कौन-कौन से काम किए जा सकते हैं

Google के Gemini 2.5 Pro और Gemini 2.5 Flash दो शक्तिशाली AI मॉडल हैं जो अलग-अलग जरूरतों को पूरा करते हैं। Gemini 2.5 Pro एक "थिंकिंग" मॉडल है, जो जटिल कोडिंग, गहन अनुसंधान, बहु-मॉडल डेटा विश्लेषण और उन्नत तर्क जैसे कार्यों के लिए सबसे अच्छा है। यह वहां काम आता है जहां सटीकता, गहन समझ और बड़े डेटासेट को संभालने की क्षमता जरूरी हो। 

वहीं, Gemini 2.5 Flash गति और दक्षता के लिए डिजाइन किया गया है, जो बड़े पैमाने पर सारांश, चैट एप्लिकेशन, डेटा निष्कर्षण और रीयल-टाइम इंटरैक्शन जैसे हाई-थ्रूपुट और कम-विलंबता वाले कार्यों के लिए आदर्श है। संक्षेप में, Pro जटिल और गहराई वाले कामों के लिए है, जबकि Flash तेज और कुशल बड़े पैमाने के ऑपरेशंस के लिए बना है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed