सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   google gemini ai gets two new features what are they and availability know details

Google Gemini: गूगल जेमिनी एआई में रोलआउट हुए दो शानदार फीचर्स, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Sun, 08 Sep 2024 05:24 PM IST
विज्ञापन
सार

गूगल जेमिनी एआई में दो नए फीचर्स रोलआउट हो गए हैं। जेमिनी एआई के नए दो फीचर्स की वजह से यूजर्स को पहले से ज्यादा सुविधा मिलेगी। मगर इस अपडेट का फायदा सिर्फ इन यूजर्स को मिलेगा, आगे जानिए डिटेल। 

google gemini ai gets two new features what are they and availability know details
Google Gemini - फोटो : Google Gemini
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत में काफी तेजी से एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का दायरा बढ़ रहा है। गूगल जैसी बड़ी टेक कंपनी अपने एआई गूगल जेमिनी को लगातार बेहतर कर रही है। इसी क्रम में गूगल जेमिनी एआई में दो नए फीचर्स रोलआउट हुए हैं। गूगल जेमिनी एआई में पहला फीचर 'गो लाइव विद जेमिनी' के जरिए आसानी से चैटबॉट के साथ गूगल वर्कप्लेस यूजर्स एकदम असली बातचीत कर सकते हैं। 

loader
Trending Videos

इसके साथ ही यूजर्स गूगल जेमिनी के अंदर ही यूजर्स अतिरिक्त जानकारी का एक्सेस भी ले पाएंगे। गूगल जेमिनी एआई के जरिए यूजर्स आसानी से फोन पर ही अच्छी जानकारी वो भी अंग्रेजी भाषा में हासिल कर पाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

चैटबॉट के साथ आसान हो जाएगी बातचीत

गूगल जेमिनी एआई चैटबॉट्स का डेस्कटॉप अपडेट फ्लेश्ड हो गया है। कंपनी ने कहा कि गूगल जेमिनी एडवांस में यूजर्स के बातचीत के स्टाइल को एडॉप्ट किया जाएगा। साथ ही यह यूजर्स के सभी सवालों के जवाब भी दे पाएगा। गूगल ने इस अपडेट पर कहा कि इस फीचर के जरिए यूजर्स को आसानी से और पहले से बेहतर ढंग से जानकारी मिलेगी। साथ ही इस सुविधा की वजह से यूजर्स का काफी समय भी बचेगा। 
गूगल ने बताया है कि अक्सर यूजर्स एक बार में किसी विषय के बारे में सही से नहीं जान पाते हैं। ऐसे में यूजर्स आसानी से एक बार फिर से उस मुश्किल विषय के बारे में चैटबॉट के साथ बातचीत कर सकते हैं। यूजर्स इस चैटबॉट की मदद से नए बिजनेस आइडिए औऱ महत्वपूर्ण विषयों पर बातचीत कर सकते हैं। 

जेमिनी के पिछले अपडेट की जानकारी

गूगल जेमिनी के पिछले अपडेट में गूगल ने दावा किया था कि इस अपडेट के बाद यूजर्स को 50 फीसदी ज्यादा तेजी से सवाल का जवाब मिलेगा। इसमें गूगल जेमिनी 1.5 फ्लेश मॉडल यूजर्स की काफी मदद करेगा। गूगल ने यह भी दावा किया था कि इस नए अपडेट से लेटेंसी रेट में भी काफी सुधार देखने को मिलेगा। 

इन यूजर्स को मिलेगा नया अपडेट का फायदा

गूगल ने बताया है कि नए अपडेट का फायदा गूगल वर्कप्लेस सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को मिलेगा। ऐसे यूजर्स आसानी से जेमिनी की अतिरिक्त जानकारी का एक्सेल ले पाएंगे। साथ ही पैराग्राफ के आखिर में यूजर्स को मदद के लिए लिंक भी मिलेंगे। गूगल के मुताबिक, कंटेंट से संबंधित लिंक देने से गूगल सब्सक्राइबर यूजर्स को अतिरिक्त जानकारी मिल सकेगी। इस फीचर के जरिए यूजर्स का काफी काम आसान हो जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed