सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Google Gemini support will be available in iPhone too, deal may be announced soon

Gemini: आईफोन में भी मिलेगा गूगल जेमिनी का सपोर्ट, जल्द हो सकती है डील की घोषणा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Thu, 01 May 2025 11:07 AM IST
विज्ञापन
सार

उन्होंने बताया कि उनकी और Apple के CEO टिम कुक की मुलाकात इस विषय पर हुई है और Gemini को iPhone में शामिल करने को लेकर गंभीर बातचीत हो रही है। पिचाई ने कहा, “कुक हमारे AI टेक्नोलॉजी रोडमैप को समझना चाह रहे थे। हमने Gemini एप के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर भी बातचीत की।”

Google Gemini support will be available in iPhone too, deal may be announced soon
iPhone Gemini - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

Google और Apple के बीच एक बड़ी डील की खबर आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों टेक दिग्गज ऐसी डील पर बातचीत कर रहे हैं जिससे Google Gemini को iPhone में AI असिस्टेंट के रूप में जोड़ा जा सकेगा। यदि यह डील सफल होती है, तो साल के अंत तक iPhone यूजर्स Gemini का इस्तेमाल कर पाएंगे, जिससे Siri की क्षमताओं में जबरदस्त बढ़ोतरी हो सकती है।

Trending Videos

क्या है गूगल जेमिनी इंटिग्रेशन?

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई ने अमेरिकी कोर्ट में चल रहे Google सर्च मोनोपोली मामले की सुनवाई के दौरान इस योजना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उनकी और Apple के CEO टिम कुक की मुलाकात इस विषय पर हुई है और Gemini को iPhone में शामिल करने को लेकर गंभीर बातचीत हो रही है। पिचाई ने कहा, “कुक हमारे AI टेक्नोलॉजी रोडमैप को समझना चाह रहे थे। हमने Gemini एप के डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर भी बातचीत की।”
विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे काम करेगा iPhone में Gemini?

यह फीचर बिल्कुल वैसा ही हो सकता है जैसा कि iOS 18 में ChatGPT और Siri के इंटिग्रेशन के साथ हुआ था। यह एक "opt-in" सुविधा होगी, यानी यूजर की मर्जी से एक्टिव की जाएगी। इसके जरिए Siri जटिल सवालों के जवाब देने, टेक्स्ट लिखने और इमेज बनाने जैसे कार्यों में Gemini की मदद ले सकेगी। Apple के वरिष्ठ उपाध्यक्ष क्रेग फेडेरिघी ने WWDC 2024 के बाद एक सेशन में कहा था, “हम चाहते हैं कि यूजर्स अपने अनुसार AI मॉडल चुन सकें, संभव है कि भविष्य में उसमें Google Gemini भी हो।”

कब होगा लॉन्च?

रिपोर्ट्स के अनुसार, Apple और Google के बीच यह डील 2025 के मध्य तक फाइनल हो सकती है और साल के अंत तक Gemini का iPhone पर रोलआउट शुरू हो सकता है। यदि यह साझेदारी पूरी होती है, तो iPhone यूजर्स को Siri के साथ ChatGPT के अलावा अब Google Gemini जैसे विकल्प भी मिल सकते हैं जो मोबाइल AI की दुनिया में एक नया अध्याय जोड़ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed