{"_id":"66bed89ec1569602cb06c0b6","slug":"google-has-launched-google-ai-overviews-in-6-new-countries-including-india-2024-08-16","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Google AI Overviews: छह देशों में लॉन्च हुआ गूगल का यह AI फीचर, भारतीय यूजर्स को मिलेगा स्पेशल एक्सेस","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Google AI Overviews: छह देशों में लॉन्च हुआ गूगल का यह AI फीचर, भारतीय यूजर्स को मिलेगा स्पेशल एक्सेस
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 16 Aug 2024 10:47 AM IST
विज्ञापन
सार
गूगल के मुताबिक एआई ओवरव्यू एक ऐसा फीचर है जो यूजर्स को किसी टॉपिक पर बहुत ही सटीक और संक्षिप्त जानकारी देता है। एआई ओवरव्यू को जब अमेरिका में लॉन्च किया गया था तो यह सिर्फ अंग्रेजी में ही उपलब्ध था लेकिन भारत में इसे हिंदी में भी पेश किया गया है।

Google AI Overviews
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गूगल ने Google AI Overviews को भारत समेत छह अन्य देसों में भी लॉन्च कर दिया है। गूगल ने इसकी घोषणा अपने वार्षिक इवेंट Google I/O में की थी, लेकिन अभी तक यह सिर्फ अमेरिका में उपलब्ध था।

Trending Videos
अब गूगल एआई ओवरव्यू को भारत के अलावा ब्रिटेन, जापान, इंडोनेशिया, मैक्सिको और ब्राजील में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। गूगल के मुताबिक एआई ओवरव्यू एक ऐसा फीचर है जो यूजर्स को किसी टॉपिक पर बहुत ही सटीक और संक्षिप्त जानकारी देता है। एआई ओवरव्यू को जब अमेरिका में लॉन्च किया गया था तो यह सिर्फ अंग्रेजी में ही उपलब्ध था लेकिन भारत में इसे हिंदी में भी पेश किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
गूगल सर्च के सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर हेमा बुदराजू ने नए फीचर को लेकर ब्लॉग में कहा, "इन बाजारों में हमारे परीक्षण के माध्यम से, हमने पाया है कि लोग एआई ओवरव्यू के साथ सर्च का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं और उन्हें अपने सर्च रिजल्ट अधिक उपयोगी लगते हैं। वास्तव में, परीक्षण के हिस्से के रूप में, हमने देखा है कि भारतीय उपयोगकर्ता अन्य देशों की तुलना में एआई ओवरव्यू प्रतिक्रियाओं को अधिक बार सुनते हैं।