{"_id":"6880ea376324dc0cd907a4b2","slug":"google-iit-bombay-initiative-on-indic-language-ai-model-2025-07-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Google: गूगल और IIT बॉम्बे मिलकर बनाएंगे भारतीय भाषाओं का AI मॉडल, छात्रों को मिलेगा फ्री AI टूल","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Google: गूगल और IIT बॉम्बे मिलकर बनाएंगे भारतीय भाषाओं का AI मॉडल, छात्रों को मिलेगा फ्री AI टूल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 23 Jul 2025 07:27 PM IST
विज्ञापन
सार
Google अब भारतीय भाषाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए IIT बॉम्बे के BharatGen प्रोजेक्ट के साथ मिलकर इंडिक लैंग्वेज AI मॉडल विकसित करेगा। इस पहल के तहत स्पीच रिकग्निशन और टेक्स्ट-टू-स्पीच जैसे लोकल टूल्स तैयार किए जाएंगे।

गूगल
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए Google ने IIT बॉम्बे के BharatGen प्रोजेक्ट के साथ साझेदारी की है। इस सहयोग का उद्देश्य भारतीय भाषाओं के लिए लोकल AI मॉडल बनाना है, जिनमें स्पीच रिकग्निशन और टेक्स्ट-टू-स्पीच टूल्स शामिल हैं।
गूगल डीप माइंड के इंडिया और एशिया-पैसिफिक सीनियर डायरेक्टर मनीष गुप्ता ने बेंगलुरु में आयोजित Google I/O Connect India 2025 कार्यक्रम में इसकी घोषणा की।
यह भी पढ़ें: भारतीय किशोर ने तैयार किया एआई टूल, लकवे के मरीजों के लिए है वरदान
AI से समाजिक बदलाव की कोशिश
गुप्ता ने कहा कि भारत में AI की मदद से लाखों लोगों के लिए रियल-वर्ल्ड सॉल्यूशंस बनाए जा रहे हैं। गूगल की डीप माइंड रिसर्च को स्थानीय स्तर पर लागू कर स्वास्थ्य, ऊर्जा और साइंस के क्षेत्र में बड़े बदलाव लाने की कोशिश हो रही है।
AlphaFold जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर देशभर के 1.5 लाख से अधिक वैज्ञानिक ऑटोइम्यून बीमारियों और कैंसर जैसी चुनौतियों पर रिसर्च कर रहे हैं।
छात्रों के लिए मुफ्त AI सब्सक्रिप्शन
गूगल ने हाल ही में घोषणा की है कि पूरे भारत में छात्रों को एक साल के लिए गूगल एआई प्रो प्लान का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा, जिससे वे एआई के टूल्स और फीचर्स का इस्तेमाल कर सकें।
यह भी पढ़ें: AI वॉयस फ्रॉड को लेकर सैम ऑल्टमैन भी हैं चिंतित, एक गलती और बैंक अकाउंट खाली
Gemma मॉडल से बनेगा मेक इन इंडिया AI
इंडिया एआई मिशन के तहत Sarvam, Soket AI और Gnani जैसे भारतीय स्टार्टअप्स गूगल के गेमा मॉडल पर आधारित देशी AI मॉडल तैयार कर रहे हैं। सर्वम-ट्रांसलेट ऐसा ही एक उदाहरण है, जो लंबी भारतीय भाषाओं का अनुवाद करने में सक्षम है।
डेवलपर्स के लिए नए मौके
गूगल ने 250 मिलियन से ज्यादा जगहों की नई डेटा जानकारी के साथ मैप्स को अपडेट किया है और यूनिटी के साथ मिलकर गेम डेवलपर्स के लिए फ्री ट्रेनिंग कोर्स लॉन्च किया है। इसके अलावा जेन एआई एक्सचेंज हैकथॉन का आयोजन भी जल्द होगा।

Trending Videos
गूगल डीप माइंड के इंडिया और एशिया-पैसिफिक सीनियर डायरेक्टर मनीष गुप्ता ने बेंगलुरु में आयोजित Google I/O Connect India 2025 कार्यक्रम में इसकी घोषणा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: भारतीय किशोर ने तैयार किया एआई टूल, लकवे के मरीजों के लिए है वरदान
AI से समाजिक बदलाव की कोशिश
गुप्ता ने कहा कि भारत में AI की मदद से लाखों लोगों के लिए रियल-वर्ल्ड सॉल्यूशंस बनाए जा रहे हैं। गूगल की डीप माइंड रिसर्च को स्थानीय स्तर पर लागू कर स्वास्थ्य, ऊर्जा और साइंस के क्षेत्र में बड़े बदलाव लाने की कोशिश हो रही है।
AlphaFold जैसे टूल्स का इस्तेमाल कर देशभर के 1.5 लाख से अधिक वैज्ञानिक ऑटोइम्यून बीमारियों और कैंसर जैसी चुनौतियों पर रिसर्च कर रहे हैं।
छात्रों के लिए मुफ्त AI सब्सक्रिप्शन
गूगल ने हाल ही में घोषणा की है कि पूरे भारत में छात्रों को एक साल के लिए गूगल एआई प्रो प्लान का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलेगा, जिससे वे एआई के टूल्स और फीचर्स का इस्तेमाल कर सकें।
यह भी पढ़ें: AI वॉयस फ्रॉड को लेकर सैम ऑल्टमैन भी हैं चिंतित, एक गलती और बैंक अकाउंट खाली
Gemma मॉडल से बनेगा मेक इन इंडिया AI
इंडिया एआई मिशन के तहत Sarvam, Soket AI और Gnani जैसे भारतीय स्टार्टअप्स गूगल के गेमा मॉडल पर आधारित देशी AI मॉडल तैयार कर रहे हैं। सर्वम-ट्रांसलेट ऐसा ही एक उदाहरण है, जो लंबी भारतीय भाषाओं का अनुवाद करने में सक्षम है।
डेवलपर्स के लिए नए मौके
गूगल ने 250 मिलियन से ज्यादा जगहों की नई डेटा जानकारी के साथ मैप्स को अपडेट किया है और यूनिटी के साथ मिलकर गेम डेवलपर्स के लिए फ्री ट्रेनिंग कोर्स लॉन्च किया है। इसके अलावा जेन एआई एक्सचेंज हैकथॉन का आयोजन भी जल्द होगा।