Google AI Overview: अब 200 देशों के यूजर्स कर सकेंगे इस्तेमाल, 40 भाषाओं का भी मिला सपोर्ट
हाल के महीनों में इसके कई देशों में विस्तार के बाद, गूगल ने बताया है कि जिन सर्च क्वेरीज में AI Overviews दिखता है, उनमें गूगल सर्च का उपयोग 10% तक बढ़ गया है। भारत और अमेरिका अब तक इस फीचर के सबसे बड़े उपयोगकर्ता मार्केट रहे हैं।

विस्तार
गूगल ने अपने वार्षिक डेवलपर्स सम्मेलन Google I/O 2025 के दौरान घोषणा की है कि उसका AI Overviews फीचर अब 200 से अधिक देशों और 40 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध होगा। इस अपडेट के साथ अब उपयोगकर्ता अरबी, चीनी, मलय, उर्दू जैसी भाषाओं में भी एआई-आधारित सर्च ओवरव्यू देख सकेंगे, जो पहले केवल कुछ सीमित भाषाओं में ही उपलब्ध था।

किन भाषाओं में मिलेगा सपोर्ट?
- अरबी (Arabic)
- चीनी (Chinese)
- मलय (Malay)
- उर्दू (Urdu)
ये भाषाएं पहले से मौजूद अंग्रेजी, हिंदी, इंडोनेशियाई, जापानी, पुर्तगाली और स्पेनिश भाषा सपोर्ट में जुड़ेंगी।
AI Overviews क्या है और कैसे काम करता है?
AI Overviews फीचर Google Search में यूजर्स को उनके सवालों का एक संक्षिप्त, एआई जेनरेटेड उत्तर देता है, जिसमें विषय का एक स्नैपशॉट होता है और उसके साथ-साथ विश्वसनीय वेबसाइट्स के लिंक भी होते हैं जहां से और अधिक जानकारी ली जा सकती है। इसमें गूगल का Gemini लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) इस्तेमाल किया गया है, जो मल्टी-स्टेप रीजनिंग की क्षमता रखता है यानी यह जटिल प्रश्नों के उत्तर को भी सही तरह से खोज सकता है।
AI Overviews का सफर और भारत में स्थिति
AI Overviews को सबसे पहले Google I/O 2024 में लॉन्च किया गया था और शुरुआत में यह केवल अमेरिका में Search Labs के जरिए ही उपलब्ध था। हाल के महीनों में इसके कई देशों में विस्तार के बाद, गूगल ने बताया है कि जिन सर्च क्वेरीज में AI Overviews दिखता है, उनमें गूगल सर्च का उपयोग 10% तक बढ़ गया है। भारत और अमेरिका अब तक इस फीचर के सबसे बड़े उपयोगकर्ता मार्केट रहे हैं।
Gemini 2.5 की एंट्री- और भी ज्यादा स्मार्ट AI
गूगल ने यह भी बताया कि इस हफ्ते से अमेरिका में AI Overviews को Gemini 2.5 नाम के कस्टम मॉडल से संचालित किया जाएगा। यह अब तक का सबसे इंटेलिजेंट AI मॉडल बताया जा रहा है, जो और भी जटिल सवालों के जवाब देने में सक्षम होगा, हालांकि गूगल ने यह चेतावनी दी है कि एआई द्वारा जनरेट किए गए उत्तरों में गलतियां हो सकती हैं, इसलिए सावधानी जरूरी है।