सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   google play store removes over 40 lakh apps malicious apps in one year

Google Play Store: गूगल ने प्ले स्टोर से एक साल में हटाए 40 लाख से ज्यादा एप्स, मालवेयर से यूजर्स को था खतरा

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नीतीश कुमार Updated Sun, 31 Aug 2025 11:50 AM IST
विज्ञापन
सार

Google Play Store Removes Apps: गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स की सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठाते हुए प्ले स्टोर से 77 खतरनाक एप्स हटा दिए हैं। कंपनी का कहना है कि बीते साल में करीब 40 लाख ऐप्स हटाए गए, जिनमें ज्यादातर प्राइवेसी नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।

google play store removes over 40 lakh apps malicious apps in one year
गूगल ने हटाए 40 लाख एप्स - फोटो : FREEPIK
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गूगल ने एक बड़ा ऐक्शन लेते हुए अपने प्ले स्टोर से 77 खतरनाक एप्स को हटा दिया है। ये सभी एप्स यूजर्स की सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए खतरा बने हुए थे। हालांकि, यह केवल हालिया कार्रवाई का हिस्सा है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने पिछले साल लगभग 40 लाख एप्स को डिलीट किया, यानी औसतन हर दिन 11,000 एप्स को हटाया गया।
loader
Trending Videos


यह जानकारी Surfshark की रिपोर्ट और गूगल के ट्रांसपेरेंसी डेटा से सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक, हटाए गए आधे से ज्यादा ऐप्स डेटा प्रोटेक्शन और प्राइवेसी नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


एप्स और डेवलपर अकाउंट्स पर एक्शन
गूगल ने पिछले साल ही एप पब्लिशिंग को लेकर सख्त नियम लागू करने का ऐलान किया था और अब उसका असर साफ दिखाई दे रहा है। 2024 की शुरुआत तक ही प्ले स्टोर पर मौजूद लगभग आधे एप्स हटाए जा चुके थे। इसके साथ ही गूगल ने इस साल करीब 1.55 लाख डेवलपर अकाउंट्स को भी ब्लॉक कर दिया।

कंपनी अब साइडलोडेड एप्स (जो सीधे प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं होते) पर भी सख्ती कर रही है। गूगल का कहना है कि अब केवल वही डेवलपर्स एप्स पब्लिश कर सकेंगे, जो वेरिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरेंगे।

गूगल ने दी चेतावनी
गूगल ने यूजर्स को चेतावनी दी है कि अगर कोई एप प्ले स्टोर से गायब हो जाए, तो इसका मतलब यह नहीं है कि डेवलपर ने उसे हटाया है। बल्कि अक्सर इसका कारण होता है कि एप ने नियमों का उल्लंघन किया है। हालांकि, अगर एप आपके फोन में पहले से मौजूद है तो वह चलता रहेगा, लेकिन उसे आगे अपडेट नहीं मिलेगा।

कंपनी ने साफ किया है कि अगर ऐप खतरनाक पाया गया तो Play Protect आपको उसे अनइंस्टॉल करने का अलर्ट देगा। लेकिन अगर ऐसा अलर्ट नहीं आया, तो ऐप आपके फोन में बिना सिक्योरिटी अपडेट्स के चलता रहेगा।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यूजर्स को सुरक्षित डाउनलोडिंग की आदत डालनी चाहिए। इसके लिए एप्स डाउनलोड करते समय परमिशन चेक करें, रिव्यू पढ़ें और भरोसेमंद डेवलपर्स के एप्स ही इंस्टॉल करें।

प्लेस्टोर में जल्द आएगा नया बटन
इसी बीच, Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल अब प्ले स्टोर पर एक नया "Uninstall" बटन टेस्ट कर रहा है। यह बटन सीधे ऐप के पेज पर दिखेगा, जिससे यूजर्स अपने फोन से किसी भी ऐप को तुरंत हटा सकेंगे। अभी तक अनइंस्टॉल करने के लिए "Manage apps & devices" में जाकर अलग से ऑप्शन चुनना पड़ता था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed