सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Google Renaming Gemini Extensions to Apps Powers With Gemini 2.0 Flash

Gemini AI: गूगल ने किए दो बड़े बदलाव, बदल गया एक्सटेंशन का नाम

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 11 Mar 2025 10:08 AM IST
विज्ञापन
सार

Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि अब Gemini एक्सटेंशन्स को "Apps" कहा जाएगा, हालांकि एक्सटेंशन्स का नाम बदला नहीं गया है, बल्कि "Extensions" शब्द को पूरी तरह हटा दिया गया है। Gemini वेब क्लाइंट और एप में अब एक्सटेंशन्स का कोई जिक्र नहीं मिलेगा।

Google Renaming Gemini Extensions to Apps Powers With Gemini 2.0 Flash
Google Gemini 2.0 Flash Thinking - फोटो : Google
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Google ने अपने Gemini AI में दो महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इन अपडेट्स में एक बदलाव Gemini टूल्स की शब्दावली से जुड़ा है, जबकि दूसरा बदलाव Gemini चैटबॉट की विभिन्न एप्स से कनेक्ट करने की क्षमता को बेहतर बनाता है।

loader
Trending Videos


Gemini Extensions अब कहलाएंगे ‘Apps’
Google ने अपने ब्लॉग पोस्ट में बताया कि अब Gemini एक्सटेंशन्स को "Apps" कहा जाएगा, हालांकि एक्सटेंशन्स का नाम बदला नहीं गया है, बल्कि "Extensions" शब्द को पूरी तरह हटा दिया गया है। Gemini वेब क्लाइंट और एप में अब एक्सटेंशन्स का कोई जिक्र नहीं मिलेगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

अब “Extensions” मेनू को “Apps” कहा जाएगा। नए बदलाव के तहत, पहले जहां लिखा होता था - "Gemini Extensions help you bring it all together", अब वहां लिखा मिलेगा - "Bring it all together with Gemini and your favourite apps"। इसी तरह, "Turn Gemini Extensions on or off anytime" को भी बदलकर "Manage which apps Gemini connects to" कर दिया गया है।
 

इस बदलाव का मकसद यह दिखाना है कि Gemini अब सीधे ऐप्स से जुड़ता है, बजाय इसके कि उपयोगकर्ता को अलग से एक्सटेंशन ऑन करना पड़े। इससे यूजर्स को यह अहसास होगा कि Gemini की AI क्षमताएं ऐप्स में पहले से ही समाहित हैं, जिससे वे बिना किसी झिझक के इसे अपनी एप्स तक एक्सेस देने में सहज महसूस करेंगे, हालांकि Google ने स्पष्ट किया है कि इस बदलाव से कार्यक्षमता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Gemini 2.0 Flash Thinking से मिलेगा बेहतर अनुभव

दूसरा बड़ा अपडेट Gemini की AI क्षमताओं में सुधार से जुड़ा है। अब ये “Apps” (पहले के एक्सटेंशन्स) Gemini 2.0 Flash Thinking तकनीक से संचालित होंगे। Google के अनुसार, यह तकनीक बेहतर परफॉर्मेंस और उन्नत तर्क क्षमता के साथ अधिक कुशल और तेज अनुभव प्रदान करेगी।

इसका सीधा असर यह होगा कि Gemini अब जटिल एप-आधारित कार्यों को अधिक आसानी से पूरा कर पाएगा और उपयोगकर्ताओं द्वारा दी गई अस्पष्ट कमांड्स को भी बेहतर तरीके से समझ सकेगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed