Grok AI: इंतजार हुआ खत्म, अब फ्री में कर सकते हैं एलन मस्क के एआई का इस्तेमाल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 09 Dec 2024 06:01 PM IST
विज्ञापन
सार
Musk की xAI और OpenAI के बीच की प्रतिस्पर्धा एआई बाजार को और भी दिलचस्प बना रही है। इसके अलावा Grok AI का मुकाबला गूगल जेमिनी के साथ भी है। आधिकारिक घोषणा के बाद यूजर्स के पास चार बड़े एआई चैट टूल हो जाएंगे जिनमें Grok AI के अलावा गूगल जेमिनी, चैटजीपीटी और माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट शामिल हैं।

xAI Grok AI
- फोटो : अमर उजाला