सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Grok Gets New Memory Feature to Offer Personalised Replies

Grok AI: अपडेट हुआ एलन मस्क का एआई टूल, अब पुरानी बातें भी रखेगा याद

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Fri, 18 Apr 2025 03:16 PM IST
विज्ञापन
सार

Grok अब आपकी पुरानी बातचीत से कुछ अहम बातें याद रखेगा। उदाहरण के लिए, अगर आपने एक बार Grok से वर्कआउट प्लान बनवाया और बताया कि आपको कार्डियो पसंद है, तो अगली बार जब आप फिटनेस से जुड़ा कोई सवाल पूछेंगे, तो Grok उस जानकारी को ध्यान में रखकर ही सुझाव देगा।

Grok Gets New Memory Feature to Offer Personalised Replies
Grok AI - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

Elon Musk की AI कंपनी xAI ने अपने चैटबॉट Grok के लिए एक नया और खास मेमोरी फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर की मदद से अब Grok आपकी पिछली बातचीत को याद रखेगा और उसी के आधार पर आपको ज्यादा पर्सनलाइज और समझदारी भरे जवाब देगा। ठीक वैसे ही जैसे OpenAI के ChatGPT और Google के Gemini में होता है, अब Grok भी आपकी पसंद-नापसंद और आदतों को ध्यान में रखते हुए आपके सवालों के जवाब देगा।

विज्ञापन
loader
Trending Videos

कैसे काम करेगा Grok का Memory फीचर?

Grok अब आपकी पुरानी बातचीत से कुछ अहम बातें याद रखेगा। उदाहरण के लिए, अगर आपने एक बार Grok से वर्कआउट प्लान बनवाया और बताया कि आपको कार्डियो पसंद है, तो अगली बार जब आप फिटनेस से जुड़ा कोई सवाल पूछेंगे, तो Grok उस जानकारी को ध्यान में रखकर ही सुझाव देगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

यूजर्स को मिलेगी पूरी कंट्रोल

आपके डाटा और प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए xAI ने इसमें खास सिस्टम जोड़ा है। जब भी कोई जवाब पुरानी बातचीत पर आधारित होगा, तो जवाब के नीचे "Referenced Chats" नाम का एक छोटा सा आइकन दिखेगा। इस आइकन पर टैप करके आप देख सकेंगे कि कौन-सी पुरानी जानकारी इस जवाब में इस्तेमाल हुई है। आप चाहें तो उन मेमोरी को वहीं से डिलीट भी कर सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा वेब पर उपलब्ध है, एंड्रॉयड एप पर जल्दी ही जोड़ी जाएगी।

Settings में मिलेगा पूरा कंट्रोल

आप Setting > Data Controls में जाकर Memory फीचर को पूरी तरह बंद कर सकते हैं। आप चाहे तो एक-एक करके पुरानी मेमोरी डिलीट भी कर सकते हैं। अभी यह ऑप्शन सिर्फ वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह नया Memory फीचर दुनिया भर में लॉन्च हो चुका है, लेकिन यूरोपियन यूनियन (EU) और UK में यह उपलब्ध नहीं होगा। कारण है उन क्षेत्रों की सख्त प्राइवेसी पॉलिसी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed