Grok: ग्रोक में एक साथ आ रहे हैं कई सारे फीचर्स, किसी भी फाइल को कर सकेंगे एडिट
Owji ने बताया कि xAI इस फाइल एडिटर फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें स्प्रेडशीट सपोर्ट भी होगा। यूजर Grok से बात कर सकते हैं और साथ ही साथ फाइल एडिट कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इसके अलावा और कौन-कौन से फाइल फॉर्मेट इस फीचर में सपोर्ट किए जाएंगे।

विस्तार
एलन मस्क की AI कंपनी xAI द्वारा तैयार किए गए चैटबॉट Grok में जल्द ही एक नया फाइल एडिटर फीचर आ सकता है। एक टिपस्टर के मुताबिक, यह फीचर यूजर्स को स्प्रेडशीट समेत कई प्रकार की फाइलों में बदलाव करने की सुविधा देगा। यूजर्स चैट के जरिए Grok से बात करते हुए फाइलों में सीधे बदलाव कर सकेंगे। अगर यह जानकारी सही साबित होती है, तो Grok की उपयोगिता में काफी बड़ा इजाफा होगा। यह लीक ऐसे समय में सामने आया है जब xAI जल्द ही अपना नया AI मॉडल Grok 3.5 लॉन्च करने जा रहा है।

वॉयस कमांड से भी कर सकेंगे फाइल एडिट
स्वतंत्र एप रिसर्चर Nima Owji ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इस नए फीचर का खुलासा किया। उन्होंने एक स्क्रीनशॉट भी साझा किया है, जिसमें एक स्प्रेडशीट में Grok का साइड पैनल दिख रहा है।
Owji ने बताया कि xAI इस फाइल एडिटर फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें स्प्रेडशीट सपोर्ट भी होगा। यूजर Grok से बात कर सकते हैं और साथ ही साथ फाइल एडिट कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि इसके अलावा और कौन-कौन से फाइल फॉर्मेट इस फीचर में सपोर्ट किए जाएंगे।
मुकाबले में पीछे से आगे की ओर बढ़ रहा है Grok
Grok ने नवंबर 2023 में लॉन्च होकर AI चैटबॉट मार्केट में देर से एंट्री की थी। यह ChatGPT के आने के लगभग 12 महीने बाद और Gemini (पहले Bard), Copilot और Claude के लॉन्च के करीब 6 महीने बाद आया था।
इस वजह से xAI को अपने प्रतिस्पर्धियों से मुकाबला करने के लिए तेजी से नए फीचर्स जोड़ने पड़ रहे हैं। अप्रैल 2025 में Grok में कंप्यूटर विजन, मल्टी-लिंगुअल ऑडियो सपोर्ट और वेब सर्च टूल जैसे फीचर्स आए, जो पहले ही ChatGPT और Gemini जैसे प्लेटफॉर्म्स में उपलब्ध थे। अब फाइल एडिटिंग फीचर जोड़कर Grok प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ना चाहता है।