{"_id":"68b937f847c98d4ab2038955","slug":"gst-rate-remains-constant-on-smartphones-samsung-and-iphone-rates-no-change-2025-09-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"New GST Rates: iPhone और Samsung के स्मार्टफोन खरीदने वालों को नहीं मिली राहत, GST बदलाव से कीमतों पर असर नहीं","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
New GST Rates: iPhone और Samsung के स्मार्टफोन खरीदने वालों को नहीं मिली राहत, GST बदलाव से कीमतों पर असर नहीं
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 04 Sep 2025 12:26 PM IST
विज्ञापन
सार
GST Rates On Smartphones: सरकार ने जीएसटी दरों में बड़ा बदलाव किया है। हालांकि, स्मार्टफोन खरीदने वालों को इसमें कोई राहत नहीं दी गई है। मोबाइल फोन पर जीएसटी दर 18% ही बनी रहेगी।

एपल और सैमसंग के फोन्स क्या होंगे सस्ते?
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सरकार ने 22 सितंबर से लागू होने वाली GST दरों में भारी बदलाव की घोषणा की है। इस फैसले से घरेलू सामान से लेकर कई इलेक्ट्रॉनिक्स तक की कीमतें कम हो जाएंगी। खासकर दिवाली की खरीदारी करने वालों के लिए यह राहत भरी खबर है। एसी, स्मार्ट टीवी और डिशवॉशर अब पहले से ज्यादा किफायती होंगे। लेकिन, iPhone और Samsung जैसे स्मार्टफोन ग्राहकों के लिए कोई राहत की खबर नहीं है।
स्मार्टफोन नहीं हुए सस्ते
फिलहाल स्मार्टफोन पर 18% जीएसटी लगता है और सरकार के इस नए फैसले के बाद भी यह दर जस की तस बनी रहेगी। यानी आप चाहे सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदें या एपल का आपके लिए मोबाइल फोन्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन सस्ता हुआ या महंगा; क्या LED TV, AC और फ्रीज के घटे दाम? जानिए टैक्स की नई दरें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को पहले से ही अंदेशा था कि स्मार्टफोन पर टैक्स में कटौती संभव नहीं होगी। उनका कहना है कि अगर 12% वाला टैक्स स्लैब मौजूद होता तो कुछ उम्मीद बन सकती थी। लेकिन मौजूदा समय में 18% के नीचे केवल 5% का ही स्लैब है, और स्मार्टफोन को इसमें शामिल करना मुश्किल था।
सेल्युलर एसोसिएशन की मांग
इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) ने सरकार से मांग की थी कि स्मार्टफोन को 5% जीएसटी स्लैब में रखा जाए। संगठन का तर्क था कि मोबाइल अब जरूरत बन चुके हैं और डिजिटल इंडिया मिशन का अहम टूल हैं। जीएसटी लागू होने से पहले कई राज्य स्मार्टफोन को एसेंशियल गुड्स मानते थे।
यह भी पढ़ें: OpenAI का भारत पर बड़ा दांव: 1 GW डेटा सेंटर बनाने की तैयारी, 5 लाख मुफ्त लाइसेंस बांटेगी AI कंपनी
पहले कितना था टैक्स?
शुरुआत में जीएसटी लागू होने के बाद स्मार्टफोन पर 12% टैक्स लगता था। लेकिन साल 2020 में इसे बढ़ाकर 18% कर दिया गया। तब से लेकर अब तक उपभोक्ताओं को राहत का इंतजार था, लेकिन ताजा फैसले से साफ है कि फिलहाल कीमतों में कोई कटौती नहीं होगी।

Trending Videos
स्मार्टफोन नहीं हुए सस्ते
फिलहाल स्मार्टफोन पर 18% जीएसटी लगता है और सरकार के इस नए फैसले के बाद भी यह दर जस की तस बनी रहेगी। यानी आप चाहे सैमसंग का स्मार्टफोन खरीदें या एपल का आपके लिए मोबाइल फोन्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन सस्ता हुआ या महंगा; क्या LED TV, AC और फ्रीज के घटे दाम? जानिए टैक्स की नई दरें
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को पहले से ही अंदेशा था कि स्मार्टफोन पर टैक्स में कटौती संभव नहीं होगी। उनका कहना है कि अगर 12% वाला टैक्स स्लैब मौजूद होता तो कुछ उम्मीद बन सकती थी। लेकिन मौजूदा समय में 18% के नीचे केवल 5% का ही स्लैब है, और स्मार्टफोन को इसमें शामिल करना मुश्किल था।
सेल्युलर एसोसिएशन की मांग
इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) ने सरकार से मांग की थी कि स्मार्टफोन को 5% जीएसटी स्लैब में रखा जाए। संगठन का तर्क था कि मोबाइल अब जरूरत बन चुके हैं और डिजिटल इंडिया मिशन का अहम टूल हैं। जीएसटी लागू होने से पहले कई राज्य स्मार्टफोन को एसेंशियल गुड्स मानते थे।
यह भी पढ़ें: OpenAI का भारत पर बड़ा दांव: 1 GW डेटा सेंटर बनाने की तैयारी, 5 लाख मुफ्त लाइसेंस बांटेगी AI कंपनी
पहले कितना था टैक्स?
शुरुआत में जीएसटी लागू होने के बाद स्मार्टफोन पर 12% टैक्स लगता था। लेकिन साल 2020 में इसे बढ़ाकर 18% कर दिया गया। तब से लेकर अब तक उपभोक्ताओं को राहत का इंतजार था, लेकिन ताजा फैसले से साफ है कि फिलहाल कीमतों में कोई कटौती नहीं होगी।