Online Form Status: SIR फॉर्म सबमिट किया? इस तरह चेक करें कि आपकी डिटेल्स ECI पोर्टल पर अपलोड हुई हैं या नहीं
अगर आपने हाल ही में अपना SIR एन्यूमरेशन फॉर्म BLO को दिया है या ऑनलाइन सबमिट किया है। तो अब आप खुद पता कर सकते हैं कि आपकी डिटेल्स ECI पोर्टल पर अपलोड हुई हैं या नहीं। चुनाव आयोग ने इसके लिए एक सरल ऑनलाइन प्रक्रिया उपलब्ध कराई है।
विस्तार
अगर आपने हाल ही में अपना SIR एन्यूमरेशन फॉर्म बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) को दिया है या ऑनलाइन सबमिट किया है। तो अब आप खुद पता कर सकते हैं कि आपकी डिटेल्स ECI पोर्टल पर अपलोड हुई हैं या नहीं। चुनाव आयोग (ECI) ने इसके लिए एक सरल ऑनलाइन प्रक्रिया उपलब्ध कराई है। इस लेख में हम आपको ऑनलाइन प्रक्रिया का पूरा तरीका बताएंगे।
क्या होता है एन्यूमरेशन फॉर्म?
यह एक दस्तावेज है जिसमें पात्र मतदाताओं की आधिकारिक सूची बनाने के लिए घर-घर जाकर जानकारी इकट्ठा की जाती है। इस फॉर्म के जरिए भारत निर्वाचन आयोग (ECI) यह सुनिश्चित करता है कि मतदाता सूची में कोई भी पात्र मतदाता नहीं छूटे और कोई भी अपात्र व्यक्ति शामिल न हो। बूथ स्तर के अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं को यह फॉर्म बांटते हैं और जानकारी जुटाते हैं। यह फॉर्म अक्सर आंशिक रूप से भरा हुआ (प्री-फिल्ड) होता है। इसमें मतदाता का नाम, EPIC नंबर, पता और अन्य विवरण होते हैं। मतदाताओं को नई जानकारी, जैसे कि नई फोटो, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और आधार नंबर भरकर इसे अपडेट करना होता है।
ऐसे भर सकते हैं एन्यूमरेशन फॉर्म
1. आधिकारिक वेबसाइट खोलें: सबसे पहले अपने ब्राउजर में जाएं और voters.eci.gov.in खोलें
2. एन्यूमरेशन फॉर्म सेक्शन पर जाएं: होमपेज पर मौजूद 'फिल एन्यूमरेशन फॉर्म' विकल्प पर क्लिक करें।
3. अगर आप नए यूजर हैं तो आपको साइन अप करना होगा। इसके लिए सबसे पहले साइन अप पर क्लिक करें। अब अपना मोबाइल नंबर और चाहें तो ईमेल और कैप्चा भरें। अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।
5. एन्यूमरेशन फॉर्म पेज पर दोबारा जाएं। लॉगिन के बाद आपके नाम के साथ होमपेज खुलेगा। यहां से दोबारा फिल एन्यूमरेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
6. अब EPIC नंबर दर्ज करें। दिख रहे बॉक्स में अपना EPIC नंबर (वोटर कार्ड नंबर) डालें।
7. फॉर्म स्टेटस चेक करें। अब Search पर क्लिक करें। सिस्टम तुरंत बताएगा कि आपका फॉर्म अपलोड हुआ है या नहीं।
ऐसे जानें आपका आपका फॉर्म अपलोड हुआ है या नहीं
अगर आपका फॉर्म अपलोड हो चुका है। तो आपको ऐसा लिखा दिखेगा: "Your form has already been submitted with mobile number XXXXX"। इसका मतलब आपका फॉर्म BLO के जरिए पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। अगर फॉर्म अपलोड नहीं हुआ है तो कोई कन्फर्मेशन नहीं आएगा। आपके सामने नया फॉर्म भरने वाला पेज खुल सकता है। अगर डिटेल्स गलत दिख रही हों, किसी और का मोबाइल नंबर दिखाई दे या फॉर्म नहीं भरे होने के बावजूद सिस्टम 'सबमिटेड' दिखा रहा हो तुरंत अपने BLO से संपर्क करें।
ध्यान रखें
चुनाव आयोग ने BLO को 4 दिसंबर तक सभी फॉर्म अपलोड करने की समयसीमा दी है। अगर आपका स्टेटस अभी नहीं दिख रहा है, तो थोड़ा इंतजार करें। कई जगहों पर BLO बड़ी संख्या में फॉर्म अपलोड कर रहे हैं। किसी भी तरह की परेशानी हो तो वेबसाइट पर दिख रहा संदेश या स्क्रीनशॉट अपने BLO को दिखाएं। इससे आपकी समस्या जल्दी हल हो जाएगी।