सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Hyderabad man gets WhatsApp message about PM Kisan scheme loses Rs 1.9 lakh

PM Kisan: पीएम किसान योजना का यह मैसेज आपको बना सकता है कंगाल, इस शख्स ने गंवाए 1.9 लाख रुपये

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Tue, 14 Jan 2025 12:54 PM IST
विज्ञापन
सार

PM Kisan: ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया है, जहां 53 वर्षीय व्यक्ति ने प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan) के तहत लाभ देने के नाम पर एक फर्जी मैसेज के चलते 1.9 लाख रुपये की राशि गंवा दी।

Hyderabad man gets WhatsApp message about PM Kisan scheme loses Rs 1.9 lakh
PM Kisan Scam - फोटो : adobe stock
loader
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज के डिजिटल युग में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म सरकार और नागरिकों के बीच जुड़ने और नई योजनाओं की जानकारी साझा करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन गए हैं, हालांकि जैसे-जैसे लोग डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहे हैं, ठग भी नई चालें अपनाकर लोगों को निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हैदराबाद से सामने आया है, जहां 53 वर्षीय व्यक्ति ने प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan) के तहत लाभ देने के नाम पर एक फर्जी मैसेज के चलते 1.9 लाख रुपये की राशि गंवा दी।

Trending Videos

निजी फर्म में काम करता है पीड़ित

पीड़ित जो कि ओल्ड सफिलगुड़ा क्षेत्र में रहते हैं और एक निजी फर्म में काम करते हैं, को व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया। यह लिंक देखने में असली लग रहा था, लेकिन असल में यह धोखाधड़ी का हिस्सा था। पीड़ित ने लिंक पर क्लिक किया और एक नकली वेबसाइट पर पहुंच गए। वेबसाइट को सरकारी पोर्टल मानते हुए उन्होंने वहां से जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की। ठगों के निर्देशों का पालन करते हुए उन्होंने एक वन-टाइम पासवर्ड (OTP) साझा कर दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

ओटीपी बताया और खाता खाली

OTP साझा करते ही ठगों ने उनके बैंक खाते तक पहुंच हासिल कर ली और 1.9 लाख रुपये की राशि निकाल ली। जैसे ही पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ, उन्होंने तुरंत राचकोंडा साइबर क्राइम पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ऐसे ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के उपाय

यदि आप सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो हमेशा सरकार द्वारा स्थापित आधिकारिक वेबसाइट्स का उपयोग करें। PM Kisan योजना के लिए pmkisan.gov.in पर विजिट करें। संदेहास्पद लिंक से बचें। यदि व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको कोई विज्ञापन या संदेश प्राप्त होता है, तो उसकी सत्यता को आधिकारिक पोर्टल पर जांचे बिना लिंक पर क्लिक न करें।

OTP साझा न करें

  • OTP को कभी भी किसी के साथ साझा न करें।
  • OTP एक गोपनीय जानकारी है और इसे बैंक, सरकारी संस्थान या अन्य किसी संगठन के कर्मचारी के साथ भी साझा न करें।
  • मैसेज की सत्यता की जांच करें
  • यदि कोई संदेश वित्तीय लाभ की पेशकश करता है, तो उसकी पुष्टि आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन पर करें।
  • अनचाहे संदेशों, ईमेल या सोशल मीडिया लिंक पर क्लिक करने से बचें।
  • यदि आपको ठगी का संदेह है, तो इसे तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर क्राइम सेल को रिपोर्ट करें।
  • आप साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed