{"_id":"67c17bc70abd4b4b14089590","slug":"it-minister-unveiled-first-made-in-india-laptop-of-vvdn-technologies-know-features-2025-02-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Made In India Laptop: आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चलाया देश का पहला मेड-इन-इंडिया लैपटॉप! शेयर किया वीडियो","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Made In India Laptop: आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने चलाया देश का पहला मेड-इन-इंडिया लैपटॉप! शेयर किया वीडियो
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Fri, 28 Feb 2025 02:34 PM IST
विज्ञापन
सार
कंपनी के एक लैपटॉप मॉडल में 14-इंच का डिस्प्ले, Intel Celeron प्रोसेसर, 8GB तक की RAM और 256GB तक का SATA SSD स्टोरेज दिया गया है। यह लैपटॉप Microsoft Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

मेड-इन-इंडिया लैपटॉप का हुआ खुलासा
- फोटो : अश्विनी वैष्णव/X
विज्ञापन
विस्तार
बुधवार को रेलवे, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे पूरी तरह से भारत में बने VVDN Technologies के लैपटॉप का परीक्षण कर रहे हैं। यह भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग के बढ़ते कदमों की ओर एक और बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Trending Videos
भारत में बना हर कंपोनेंट
वीडियो में VVDN Technologies के सीईओ पुनीत अग्रवाल बताते हैं कि इस लैपटॉप का हार्डवेयर, मदरबोर्ड, बॉडी, चेसिस और सॉफ्टवेयर सब कुछ भारत में ही बना है, और इसकी क्वालिटी अंतरराष्ट्रीय मानकों के बराबर है। हालांकि, वीडियो में लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
VVDN Technologies का लैपटॉप
VVDN Technologies की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी OEMs (Original Equipment Manufacturers) के लिए एंट्री-लेवल लैपटॉप सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है, जिन्हें विभिन्न ब्रांड्स अपने नाम से रीब्रांड कर बाजार में बेच सकते हैं।
कंपनी के एक लैपटॉप मॉडल में 14-इंच का डिस्प्ले, Intel Celeron प्रोसेसर, 8GB तक की RAM और 256GB तक का SATA SSD स्टोरेज दिया गया है। यह लैपटॉप Microsoft Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
इस लैपटॉप को सीधे VVDN ब्रांड के नाम से नहीं बेचा जाएगा, बल्कि यह अन्य कंपनियों के ब्रांड नाम के तहत मार्केट में आएगा। इसका मतलब है कि आने वाले समय में यह लैपटॉप लोकप्रिय ब्रांड्स के नाम से भारतीय बाजार में देखने को मिल सकता है।
भारत में हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा
भारत में Make in India पहल के तहत हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग लगातार बढ़ रही है। सरकार ने प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के जरिए कंपनियों को भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेटअप लगाने के लिए प्रोत्साहित किया है। इससे कंपनियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों को आयात करने की लागत भी कम हो रही है।
भारत सरकार ने 2023 में लैपटॉप और टैबलेट के आयात पर प्रतिबंध लगाया था, ताकि कंपनियों को भारत में उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा सके। हालांकि, बाद में सप्लाई की कमी को रोकने के लिए यह प्रतिबंध हटा लिया गया, जिससे ब्रांड्स को अपने मैन्युफैक्चरिंग सेटअप तैयार करने के लिए समय मिल सके।
वीडियो में VVDN Technologies के सीईओ पुनीत अग्रवाल बताते हैं कि इस लैपटॉप का हार्डवेयर, मदरबोर्ड, बॉडी, चेसिस और सॉफ्टवेयर सब कुछ भारत में ही बना है, और इसकी क्वालिटी अंतरराष्ट्रीय मानकों के बराबर है। हालांकि, वीडियो में लैपटॉप के स्पेसिफिकेशंस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।
VVDN Technologies का लैपटॉप
VVDN Technologies की वेबसाइट के अनुसार, कंपनी OEMs (Original Equipment Manufacturers) के लिए एंट्री-लेवल लैपटॉप सॉल्यूशंस उपलब्ध कराती है, जिन्हें विभिन्न ब्रांड्स अपने नाम से रीब्रांड कर बाजार में बेच सकते हैं।
💻 Designed in India and Made in India. pic.twitter.com/5sCetEAbY4
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 26, 2025
कंपनी के एक लैपटॉप मॉडल में 14-इंच का डिस्प्ले, Intel Celeron प्रोसेसर, 8GB तक की RAM और 256GB तक का SATA SSD स्टोरेज दिया गया है। यह लैपटॉप Microsoft Windows 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
इस लैपटॉप को सीधे VVDN ब्रांड के नाम से नहीं बेचा जाएगा, बल्कि यह अन्य कंपनियों के ब्रांड नाम के तहत मार्केट में आएगा। इसका मतलब है कि आने वाले समय में यह लैपटॉप लोकप्रिय ब्रांड्स के नाम से भारतीय बाजार में देखने को मिल सकता है।
भारत में हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा
भारत में Make in India पहल के तहत हार्डवेयर मैन्युफैक्चरिंग लगातार बढ़ रही है। सरकार ने प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के जरिए कंपनियों को भारत में मैन्युफैक्चरिंग सेटअप लगाने के लिए प्रोत्साहित किया है। इससे कंपनियों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों को आयात करने की लागत भी कम हो रही है।
भारत सरकार ने 2023 में लैपटॉप और टैबलेट के आयात पर प्रतिबंध लगाया था, ताकि कंपनियों को भारत में उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रेरित किया जा सके। हालांकि, बाद में सप्लाई की कमी को रोकने के लिए यह प्रतिबंध हटा लिया गया, जिससे ब्रांड्स को अपने मैन्युफैक्चरिंग सेटअप तैयार करने के लिए समय मिल सके।