सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Jio denied the flaw, said- network normal throughout the day; Many complaints from troubled Airtel customers

Network Issue: जियो ने खामी का खंडन किया, कहा- नेटवर्क पूरे दिन सामान्य; परेशान एयरटेल ग्राहकों की कई शिकायतें

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: बशु जैन Updated Mon, 18 Aug 2025 10:18 PM IST
विज्ञापन
सार

दिल्ली-एनसीआर में उपभोक्ताओं ने सोमवार शाम को एयरटेल के नेटवर्क में खराबी की शिकायत की। कॉल करने और नेटवर्क सिग्नल न मिलने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच जियो उपभोक्ताओं ने भी नेटवर्क में खराबी आने की समस्या बताई। जियो ने नेटवर्क में खामी होने की बात का खंडन किया है। 

Jio denied the flaw, said- network normal throughout the day; Many complaints from troubled Airtel customers
नेटवर्क में दिक्कत। - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली-एनसीआर में एयरटेल के नेटवर्क ठप होने के बाद जियो यूजर्स भी परेशान रहे। जियो उपभोक्ताओ ने भी नेटवर्क में समस्या होने की बात कही। हालांकि जियो ने नेटवर्क में खामी का खंडन किया। कंपनी ने कहा कि हमारा नेटवर्क पूरे दिन सामान्य रहा। उधर, नेटवर्क सेवा ट्रैकिंग वेबसाइट डाउन डिटेक्टर के अनुसार एयरटेल नेटवर्क में शिकायतें दोपहर 3.30 बजे शुरू हुईं और एक घंटे बाद दिक्कतें काफी बढ़ गईं एयरटेल यूजर्स ने नेटवर्क में दिक्कत की तीन हजार से अधिक शिकायतें की। 
loader
Trending Videos


दिल्ली-एनसीआर में उपभोक्ताओं ने सोमवार शाम को एयरटेल के नेटवर्क में खराबी की शिकायत की। कॉल करने और नेटवर्क सिग्नल न मिलने से उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस बीच जियो उपभोक्ताओं ने भी नेटवर्क में खराबी आने की समस्या बताई। यूजर्स ने कहा कि कॉल लगने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


यूजर्स की शिकायत के बाद जियो ने कहा कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि जियो नेटवर्क पूरे दिन सामान्य रूप से काम करता रहा और इसमें कोई समस्या नहीं आई। सभी जियो-टू-जियो कॉल और जियो से अन्य गैर-प्रभावित नेटवर्क पर कॉल सुचारू रूप से काम कर रहे हैं।

कंपनी ने कहा कि एकमात्र समस्या जियो नंबरों से एक विशिष्ट प्रभावित नेटवर्क ग्राहकों को की जाने वाली कॉल में देखी गई, जो उस नेटवर्क पर डाउनटाइम के कारण हुई। इससे जियो नेटवर्क के भीतर कॉल करने वाले या किसी अन्य नेटवर्क से कनेक्ट होने वाले जियो ग्राहकों पर कोई असर नहीं पड़ा। हम अपने ग्राहकों को आश्वस्त करते हैं कि जियो नेटवर्क बेहतर प्रदर्शन करता रहेगा और सेवाएं पूरी तरह उपलब्ध रहेंगी।

एयरटेल ने मानी खराबी की बात
एयरटेल के सोशल मीडिया कस्टमर केयर हैंडल एयरटेल केयर्स ने कहा, हम इस समय नेटवर्क में रुकावट का सामना कर रहे हैं। हमारी टीम इस समस्या का समाधान करने और सेवाओं को तुरंत बहाल करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही। हमें हुई असुविधा के लिए हम तहे दिल से खेद व्यक्त करते हैं।

एयरटेल के एक प्रवक्ता ने कहा, दिल्ली-एनसीआर के हमारे ग्राहकों को पिछले एक घंटे से वॉयस कॉलिंग में कुछ समस्याएं आ रही हैं। समस्या का एक बड़ा हिस्सा पहले ही हल हो चुका है। हमारे इंजीनियर इसे पूरी तरह से ठीक करने के लिए काम कर रहे। हमें असुविधा के लिए गहरा खेद है। दिल्ली सर्कल में एयरटेल के 1.9 करोड़ से ज्यादा मोबाइल ग्राहक हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed