Blackout: एक झटके में पूरे देश में मोबाइल नेटवर्क हो गया गायब, साइबर अटैक नहीं है वजह
इसके चलते लैंडलाइन टेलीफोन सर्विस सबसे ज्यादा प्रभावित रही। वॉइस कॉल सेवाओं में भी व्यापक दिक्कत आई। कई क्षेत्रों में इमरजेंसी सेवाओं (112 नंबर) को भी नया नंबर जारी करना पड़ा। Telefónica ने एक बयान में कहा, “हमने कुछ नेटवर्क अपग्रेड किए हैं, जिनका असर कुछ सेवाओं पर पड़ा है। हम समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे हैं।”

विस्तार
स्पेन में एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर संकट देखने को मिला है, इस बार देश का प्रमुख मोबाइल नेटवर्क ठप हो गया है। यह घटना उन हफ्तों बाद हुई है जब देश में एक बड़ी बिजली कटौती ने अफरा-तफरी मचा दी थी और भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया था। स्पेन की प्रमुख टेलिकॉम कंपनी Telefónica द्वारा किए गए नेटवर्क अपग्रेड के बाद यह समस्या सामने आई।

इसके चलते लैंडलाइन टेलीफोन सर्विस सबसे ज्यादा प्रभावित रही। वॉइस कॉल सेवाओं में भी व्यापक दिक्कत आई। कई क्षेत्रों में इमरजेंसी सेवाओं (112 नंबर) को भी नया नंबर जारी करना पड़ा। Telefónica ने एक बयान में कहा, “हमने कुछ नेटवर्क अपग्रेड किए हैं, जिनका असर कुछ सेवाओं पर पड़ा है। हम समस्या को हल करने के लिए काम कर रहे हैं।”
कौन-कौन से क्षेत्र प्रभावित हुए?
अरागोन, एक्स्ट्रीमाडुरा, बास्क क्षेत्र, और वैलेन्सिया में इमरजेंसी सेवाओं पर खासा असर पड़ा, हालांकि बाद में वैलेन्सिया, अरागोन, ला रिओखा और आंदालूसिया जैसे क्षेत्रों में 112 सेवा बहाल कर दी गई। Downdetector के अनुसार शिकायतें रात 2 बजे के आसपास शुरू हुईं।
रिपोर्ट करने वालों में से 72% को नेटवर्क आउटेज का सामना करना पड़ा, 18% को सिग्नल नहीं मिला और 10% को पूरी तरह सेवा बंद मिली। स्पेन के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्रालय ने कहा है कि वे इस स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और टेलिकॉम कंपनियों से समयसीमा और तकनीकी जानकारी ले रहे हैं।
ये नेटवर्क समस्याएं तब सामने आई हैं जब अप्रैल के अंत में स्पेन और पुर्तगाल में एक अभूतपूर्व बिजली संकट ने जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था। 23 घंटे तक बिजली गुल रही थी। ट्रैफिक लाइट्स, पेमेंट टर्मिनल, मेट्रो, और एयरपोर्ट्स ठप हो गए थे। सैकड़ों फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ी थीं। इस बड़ी बिजली कटौती के पीछे साइबर हमले की आशंका जताई जा रही है, और सरकारी जांच शुरू हो चुकी है।
जांच जारी, साइबर हमले की संभावना
स्पेन की सरकार ने उच्च न्यायालय, सुरक्षा एजेंसियों और तकनीकी विशेषज्ञों को शामिल कर इस मामले की गहन जांच के आदेश दिए हैं। प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज और पावर ग्रिड ऑपरेटर REE की प्रमुख बिएत्रिज कोरेडोर ने यह साफ किया है कि बिजली कटौती का कारण रिन्यूएबल एनर्जी नहीं थी।