{"_id":"68b04ef23019677b340735be","slug":"man-takes-relationship-advice-from-chatgpt-claims-best-guidance-he-ever-received-2025-08-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"ChatGPT: चैटजीपीटी बना रिलेशनशिप गुरू, शख्स ने कहा- 'जिंदगी की सबसे बेस्ट एडवाइस मिली'","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
ChatGPT: चैटजीपीटी बना रिलेशनशिप गुरू, शख्स ने कहा- 'जिंदगी की सबसे बेस्ट एडवाइस मिली'
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Thu, 28 Aug 2025 06:13 PM IST
विज्ञापन
सार
ChatGPT Relationship Advice: आजकल लोग रिश्तों में उलझन होने पर दोस्तों या परिवार से नहीं, बल्कि ChatGPT से सलाह ले रहे हैं। ऐसा ही एक शख्स, जिसने अपने रिलेशनशिप को लेकर एआई से गाइडेंस मांगी, अब इसे अपनी जिंदगी की "सबसे अच्छी सलाह" बता रहा है।

चैटजीपीटी के रिलेशनशिप एडवाइस से हैरान हुआ शख्स
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
रिश्तों में उलझन होने पर लोग आमतौर पर दोस्तों, परिवार या रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स की मदद लेते हैं। लेकिन क्या हो जब सलाह देने वाला कोई इंसान नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो? ऐसा ही हुआ एक शख्स के साथ, जिसने ChatGPT से रिलेशनशिप गाइडेंस ली और अब इसे अपनी जिंदगी की "सबसे बेहतरीन एडवाइस" बता रहा है।
एक सोशल मीडिया यूजर ने Reddit पर लिखा कि वह अपनी महिला सहकर्मी को डेट कर रहा था और सबकुछ अच्छा चल रहा था। वे कॉफी डेट पर जाते, दिनभर चैट करते और बातचीत में हंसी-मजाक भी खूब होता था। लेकिन अचानक लड़की का बर्ताव बदल गया और वह दूरी बनाने लगी।
एआई से मांगी मदद
कंफ्यूज होकर उसने रात 11 बजे ChatGPT से पूछा कि आखिर गलती कहां हो रही है। उसे उम्मीद थी कि एआई बस सामान्य सी सलाह देगा, लेकिन ChatGPT ने उसे आईना दिखा दिया। एआई ने सवाल किया—“आप अपनी बातचीत में कितनी बार उसके दिन के बारे में पूछते हैं और कितनी बार सिर्फ अपने बारे में बताते हैं?”
खुली आंखें
इस सवाल ने उसे सोचने पर मजबूर कर दिया। उसने माना कि वह अपनी सहकर्मी की पर्सनल लाइफ पर ध्यान देने के बजाय सिर्फ खुद को इंप्रेस करने में लगा था। ChatGPT की सलाह मानते हुए उसने लड़की को एक मैसेज भेजा, जिसमें उसके प्रेजेंटेशन और परिवार के बारे में पूछा। इस बार बातचीत बेहद शानदार रही।
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
Reddit पर यह पोस्ट वायरल हो गई है। यूजर्स भी इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा, “यकीन नहीं होता कि एआई ने मुझे भी मेरी गलतियां समझा दीं।” दूसरे ने कहा, “ये तो सभी के लिए रियलिटी चेक है, दूसरों की फिक्र करो और कम बोलो।”

Trending Videos
एक सोशल मीडिया यूजर ने Reddit पर लिखा कि वह अपनी महिला सहकर्मी को डेट कर रहा था और सबकुछ अच्छा चल रहा था। वे कॉफी डेट पर जाते, दिनभर चैट करते और बातचीत में हंसी-मजाक भी खूब होता था। लेकिन अचानक लड़की का बर्ताव बदल गया और वह दूरी बनाने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एआई से मांगी मदद
कंफ्यूज होकर उसने रात 11 बजे ChatGPT से पूछा कि आखिर गलती कहां हो रही है। उसे उम्मीद थी कि एआई बस सामान्य सी सलाह देगा, लेकिन ChatGPT ने उसे आईना दिखा दिया। एआई ने सवाल किया—“आप अपनी बातचीत में कितनी बार उसके दिन के बारे में पूछते हैं और कितनी बार सिर्फ अपने बारे में बताते हैं?”
खुली आंखें
इस सवाल ने उसे सोचने पर मजबूर कर दिया। उसने माना कि वह अपनी सहकर्मी की पर्सनल लाइफ पर ध्यान देने के बजाय सिर्फ खुद को इंप्रेस करने में लगा था। ChatGPT की सलाह मानते हुए उसने लड़की को एक मैसेज भेजा, जिसमें उसके प्रेजेंटेशन और परिवार के बारे में पूछा। इस बार बातचीत बेहद शानदार रही।
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
Reddit पर यह पोस्ट वायरल हो गई है। यूजर्स भी इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक ने लिखा, “यकीन नहीं होता कि एआई ने मुझे भी मेरी गलतियां समझा दीं।” दूसरे ने कहा, “ये तो सभी के लिए रियलिटी चेक है, दूसरों की फिक्र करो और कम बोलो।”