{"_id":"66596f7e6bd63b95b300e777","slug":"mcas-whatsapp-tipline-has-emerged-as-a-trusted-resource-to-combat-ai-generated-misinformation-2024-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"MCA: डीपफेक पहचानने के लिए सबसे भरोसेमंद टूल बना WhatsApp चैट, ऐसे करें इस्तेमाल","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
MCA: डीपफेक पहचानने के लिए सबसे भरोसेमंद टूल बना WhatsApp चैट, ऐसे करें इस्तेमाल
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Fri, 31 May 2024 01:01 PM IST
विज्ञापन
सार
अब व्हाट्सएप की ओर से कहा गया है कि डीपफेक की पहचान करने के लिए व्हाट्सएप का यह टिपलाइन नंबर सबसे भरोसेमंद टूल के रूप में सामने आया है। बता दें कि व्हाट्सएप टिपलाइन नंबर को 25 मार्च 2024 को लॉन्च किया गया था।

deepfake
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का गलत इस्तेमाल बड़े स्तर पर हो रहा है। एआई का सबसे ज्यादा इस्तेमाल डीपफेक के लिए हो रहा है। डीपफेक वाली गलत सूचना की पहचान के लिए कुछ दिन पहले मिसइंफॉर्मेशन कॉम्बैट अलायंस (MCA) ने डीपफेक एनालिसिस यूनिट (DAU) बनाई है जिसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी हुआ है। अब व्हाट्सएप की ओर से कहा गया है कि डीपफेक की पहचान करने के लिए व्हाट्सएप का यह टिपलाइन नंबर सबसे भरोसेमंद टूल के रूप में सामने आया है। बता दें कि व्हाट्सएप टिपलाइन नंबर को 25 मार्च 2024 को लॉन्च किया गया था।

Trending Videos
आप भी कर सकते हैं WhatsApp के इस टूल का इस्तेमाल
यदि आपके पास भी कोई ऐसा वीडियो या फोटो आ रही है जिसे लेकर आपको संदेह है कि यह डीपफेक या फर्जी हो सकता है तो आप WhatsApp के इस टिपलाइन नंबर पर इसे भेजकर उसकी जांच कर सकते हैं। व्हाट्सएप का यह टिपलाइन नंबर फिलहाल अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु तीन भाषाओं को सपोर्ट कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऐसे करें इस टूल का इस्तेमाल
सबसे पहले अपनी कॉन्टेक्ट लिस्ट में +91-9999025044 को सेव करें। इसके बाद उस मैसेज, फोटो या वीडियो को व्हाट्सएप के जरिए इस नंबर पर भेज दें जिसे लेकर आपको संदेह है। थोड़ी देर आपको एक रिपोर्ट मिल जाएगी जिसमें बताया जाएगा कि जो फोटो या वीडियो आपने भेजा है वह डीपफेक है या नहीं या फिर फर्जी है या नहीं।