सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Meta Imagine Me feature in India now you can generate stylish AI Images

Imagine Me: मेटा का इमेजिन मी भारत में लॉन्च, अब एआई से बना सकेंगे अपनी अलग स्टाइल में तस्वीरें

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Thu, 17 Jul 2025 02:15 PM IST
विज्ञापन
सार

यह सुविधा Meta AI इंटरफेस के जरिए Instagram, Messenger, WhatsApp और Meta AI एप पर उपलब्ध है। अच्छी बात यह है कि यह फीचर बिल्कुल मुफ्त है और सभी AI चैटबॉट सुविधाओं की तरह काम करता है।

Meta Imagine Me feature in India now you can generate stylish AI Images
Meta Imagine Me - फोटो : meta ai
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेटा ने गुरुवार को भारत में अपने नए AI फीचर ‘Imagine Me’ को लॉन्च कर दिया है। यह फीचर पहले अमेरिका और कुछ चुनिंदा देशों में ही उपलब्ध था, लेकिन अब भारतीय यूजर्स भी इसका इस्तेमाल करके खुद की अलग-अलग स्टाइल और सीनेरियो में AI-जनरेटेड तस्वीरें बना सकेंगे। यह सुविधा Meta AI इंटरफेस के जरिए Instagram, Messenger, WhatsApp और Meta AI एप पर उपलब्ध है। अच्छी बात यह है कि यह फीचर बिल्कुल मुफ्त है और सभी AI चैटबॉट सुविधाओं की तरह काम करता है।

loader
Trending Videos

क्या है ‘Imagine Me’ फीचर?

'Imagine Me' एक ऐसा AI फीचर है जो यूजर के चेहरे के डेटा को स्कैन करता है और फिर उसे विभिन्न परिदृश्यों और स्टाइल्स में उपयोग करता है। उदाहरण के लिए, कोई यूजर कह सकता है, “Imagine me as a 90s rockstar,” और Meta AI एक ऐसी इमेज बनाएगा जिसमें उस यूजर का चेहरा किसी गिटार बजाते हुए रॉकस्टार की बॉडी पर दिखाई देगा। यह फीचर Meta AI की चैट विंडो में एक्टिवेट किया जा सकता है। इसके लिए यूजर को “Imagine me as...” टाइप करना होगा और भेजना होगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

कैसे करें इस्तेमाल?

  • Meta AI चैट खोलें और टाइप करें: Imagine me as...
  • इसके बाद एक बॉटम शीट खुलेगा जिसमें यूजर से चेहरे का डेटा इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी जाएगी।
  • यूजर को अपने चेहरे के विभिन्न कोणों से तस्वीरें खिंचवानी होंगी।
  • एक बार प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद, आप फिर से “Imagine me as...” टाइप कर सकते हैं और कोई भी सीन चुन सकते हैं,
  • जैसे: "on the moon", "in a Renaissance painting", "wearing futuristic fashion"

जरूरी बातें

  • यह फीचर केवल आपके चेहरे पर काम करेगा। आप किसी और व्यक्ति की तस्वीर जेनरेट नहीं कर सकते।
  • एक बार सेटअप पूरा हो जाने के बाद, दोबारा सेटअप या किसी दूसरे व्यक्ति को जोड़ने का विकल्प नहीं होगा।
  • फीचर से जो भी इमेज बनती है वह हाइपर-रियलिस्टिक नहीं होती, जिससे किसी असली फोटो से भ्रम की संभावना नहीं रहती।
हालांकि एंड्रॉयड डिवाइसों पर यह फीचर उपलब्ध है, लेकिन iOS डिवाइसों पर अभी तक यह नजर नहीं आया है। मेटा की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक तारीख साझा नहीं की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed