सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Meta plans to paid subscription service for chatbot Meta AI details in hindi

Meta AI: अब एआई के लिए पैसे लेंगे मार्क जकरबर्ग, क्या आप देने के लिए हैं तैयार?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Sat, 01 Mar 2025 12:30 PM IST
विज्ञापन
सार

मेटा AI को सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। यह एक वर्चुअल असिस्टेंट है जो बड़े भाषा मॉडल्स (Large Language Models) का उपयोग करके तर्कपूर्ण कार्य (reasoning tasks) को पूरा करने में सक्षम है।

Meta plans to paid subscription service for chatbot Meta AI details in hindi
Meta AI Chat - फोटो : wabetainfo
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta Platforms) अपने AI-चैटबॉट Meta AI के लिए एक पेड सब्सक्रिप्शन सेवा की टेस्टिंग करने की योजना बना रहा है। यह सेवा OpenAI और Microsoft के पेड चैटबॉट सेवाओं की तरह होगी, जो हाईब्रिड AI क्षमताओं तक पहुंच प्रदान करती हैं। 

loader
Trending Videos

दूसरी तिमाही में शुरू होगी टेस्टिंग

सूत्र के अनुसार, मेटा इस साल की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में इस नई पेड सब्सक्रिप्शन सेवा की टेस्टिंग शुरू करेगा, हालांकि यह उम्मीद नहीं है कि यह सेवा अगले साल से पहले कोई महत्वपूर्ण राजस्व वसूलेगी। मेटा AI को सितंबर 2023 में लॉन्च किया गया था। यह एक वर्चुअल असिस्टेंट है जो बड़े भाषा मॉडल्स (Large Language Models) का उपयोग करके तर्कपूर्ण कार्य (reasoning tasks) को पूरा करने में सक्षम है।

विज्ञापन
विज्ञापन

Meta AI पर मेटा की कोई टिप्पणी नहीं

यह कदम ऐसे समय में उठाया जा रहा है जब मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग कंपनी को Microsoft-समर्थित OpenAI और Google के खिलाफ AI क्षेत्र में मजबूत स्थिति में लाने की कोशिश कर रहे हैं। जनवरी में, जुकरबर्ग ने घोषणा की थी कि कंपनी इस साल अपने AI इंफ्रास्ट्रक्चर के विस्तार पर लगभग 65 अरब डॉलर खर्च करेगी।

इसके अलावा, मेटा अपने रियलिटी लैब्स (Reality Labs) डिवीजन में एक नई यूनिट बना रहा है, जो AI-संचालित ह्यूमनॉइड रोबोट विकसित करने पर काम करेगी। ये रोबोट भौतिक कार्यों (physical tasks) में सहायता कर सकेंगे। इस बारे में Reuters ने इसी महीने एक रिपोर्ट जारी की थी।

Meta AI के लिए स्टैंडअलोन एप भी जल्द

इसके अलावा, मेटा दूसरी तिमाही में फेसबुक और इंस्टाग्राम के साथ एक अलग Meta AI एप लॉन्च करने की योजना बना रहा है। CNBC की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस एप के जरिए अपने AI चैटबॉट को और ज्यादा उपयोगकर्ताओं तक पहुंचाना चाहती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed