सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Microsoft Work Policy Change Amy Coleman three days office work mandatory from 2026 impact outside usa also

Microsoft Work Policy: ऑफिस में तीन दिन काम अनिवार्य करेगी माइक्रोसॉफ्ट, 2026 से बदलेगी नीति; भारत पर भी असर

एजेंसी, नई दिल्ली। Published by: ज्योति भास्कर Updated Wed, 10 Sep 2025 01:27 AM IST
विज्ञापन
सार

माइक्रोसॉफ्ट 2026 से कर्मचारियों के लिए ऑफिस में तीन दिन काम अनिवार्य करेगी। नई नीति रेडमंड मुख्यालय से शुरू होकर अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय कार्यालयों में लागू होगी।

Microsoft Work Policy Change Amy Coleman three days office work mandatory from 2026 impact outside usa also
माइक्रोसॉफ्ट अधिकारी ने नई कामकाजी नीति का एलान किया - फोटो : एएनआई / पेक्सल्स / लिंक्डइन@amycoleman19
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

माइक्रोसॉफ्ट ने मंगलवार को घोषणा की कि अगले साल से उसके कर्मचारियों को सप्ताह में तीन दिन ऑफिस में काम करना अनिवार्य होगा। यह नई नीति कंपनी के मुख्यालय, रेडमंड, वॉशिंगटन से शुरू होकर क्रमशः अन्य अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय कार्यालयों में लागू होगी।

loader
Trending Videos


इस नीति के दायरे में अंतरराष्ट्रीय कर्मचारी भी होंगे
कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर एमी कोलमैन ने अपनी पोस्ट में बताया कि नीति को तीन चरणों में लागू किया जाएगा। पहले चरण में मुख्यालय के आस-पास रहने वाले कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद अन्य अमेरिकी कार्यालय और अंततः अंतरराष्ट्रीय कर्मचारी इस नीति के तहत आएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


कर्मचारियों को ऑफिस लौटने के निर्देश
कोविड-19 महामारी के दौरान सुरक्षा कारणों से कंपनियों ने वर्क-फ्रॉम-होम को अपनाया था। हालांकि, अमेजन जैसी अन्य बड़ी टेक कंपनियां अब इस नीति को वापस ले रही हैं और कर्मचारियों को ऑफिस लौटने के लिए कह रही हैं।

फरवरी 2026 तक सप्ताह में तीन दिन ऑफिस में काम
पोस्ट में कहा गया कि रेडमंड मुख्यालय के 50 मील के भीतर रहने वाले कर्मचारियों को फरवरी 2026 तक सप्ताह में तीन दिन ऑफिस में काम करना होगा। अन्य अमेरिकी कार्यालयों के लिए समयसीमा और विवरण जल्द घोषित किए जाएंगे, जबकि अमेरिका के बाहर के कर्मचारियों के लिए योजना अगले साल शुरू होगी।

हाइब्रिड वर्क मॉडल की दिशा में हो रहे बदलाव
विश्लेषकों का कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट की यह नई नीति टेक उद्योग में हाइब्रिड वर्क मॉडल की दिशा में हो रहे बदलाव का संकेत है और कर्मचारियों के लिए ऑफिस में वापसी को बढ़ावा देगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed