सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Mobile Internet Download Speed in India Grew Nearly 47 Percent in the Last 1 Year says ookla speedtest index

डिजिटल इंडिया: एक साल में 47% बढ़ी मोबाइल इंटरनेट की स्पीड, औसत स्पीड 17.84Mbps पहुंची

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Wed, 21 Jul 2021 10:41 AM IST
विज्ञापन
सार

एक महीने में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड में 16.3 का इजाफा हुआ है। मोबाइल इंटरनेट के अलावा ब्रॉडबैंड इंटरनेट की स्पीड में भी 4.53 फीसदी का इजाफा देखा गया है। जून में ब्रॉडबैंड की औसत स्पीड 58.17Mbps रही है जो कि मई में 55.65Mbps थी।

Mobile Internet Download Speed in India Grew Nearly 47 Percent in the Last 1 Year says ookla speedtest index
speed test - फोटो : speedtest
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

वैसे तो सोशल मीडिया पर रोज हजारों यूजर्स इंटरनेट की स्पीड को लेकर शिकायत करते हैं लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। Ookla की स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स की जून 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड इंटरनेट की स्पीड में काफी इजाफा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में जून 2021 में मोबाइल इंटरनेट की औसत स्पीड 17.84Mbps रही है जो कि मई में 15.34Mbps थी, जबकि जून 2021 में ग्लोबल मोबाइल इंटरनेट की औसत स्पीड 55.34Mbps रही है जो कि मई में 55.11Mbps थी।

loader
Trending Videos

 
मतलब एक महीने में भारत में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड में 16.3 का इजाफा हुआ है। मोबाइल इंटरनेट के अलावा भारत में ब्रॉडबैंड इंटरनेट की स्पीड में भी 4.53 फीसदी का इजाफा देखा गया है। जून में ब्रॉडबैंड की औसत स्पीड 58.17Mbps रही है जो कि मई में 55.65Mbps थी। जून में ग्लोबल ब्रॉडबैंड की औसत स्पीड 106.61Mbps रही है जो कि मई में 105.17Mbps थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


जून की ग्लोबल स्पीडटेस्ट का डाटा रिपोर्ट उकला की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ग्लोबल इंटरनेट स्पीड में भारत की रैकिंग में भी सुधार हुआ है। मोबाइल स्पीड की रैंकिंग में भारत 70वें पायदान पर और ब्रॉडबैंड स्पीड की रैंकिंग में भारत अब 122वें नंबर पर आ गया है। यह रैंकिंग पहले क्रमशः 73 और 128 थी। Ookla के मुताबिक यह लगातार तीसरा मौका है जब भारत की मोबाइल इंटरनेट स्पीड में सुधार देखा गया है।

भारत में क्या थी जून 2021 में मोबाइल इंटरनेट की स्पीड
Speedtest के डाटा के मुताबिक भारत में जून 2021 में मोबाइल इंटरनेट की औसत स्पीड 17.84Mbps रही है। सालाना स्तर पर इसमें 46.71 फीसदी की ग्रोथ हुई है। साल 2020 के जून में भारत में मोबाइल इंटरनेट की औसत स्पीड 12.16Mbps थी। औसत अपलोड स्पीड में भी सालाना 18.85 फीसदी का इजाफा देखा गया है। पिछले साल औसत मोबाइल अपलोडिंग स्पीड 4.35Mbps थी जो कि इस साल 5.17Mbps हो गई है। 

मोबाइल इंटरनेट स्पीड की ग्लोबल रैंकिंग

  1. संयुक्त अरब अमीरात- 193.51Mbps
  2. दक्षिण कोरिया- 180.48Mbps 
  3. कतर- 171.76Mbps
  4. नार्वे- 167.60Mbps
  5. साइप्रस- 161.80Mbps


ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड की ग्लोबल रैंकिंग

  1. मोनाको- 260.74Mbps
  2. सिंगापुर- 252.68Mbps
  3. हॉन्गकॉन्ग- 248.94Mbps
  4. रोमानिया- 220.67Mbps
  5. डेनमार्क- 217.18Mbps
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed