मोदी-ट्रंप वार्ता: AI, हाई-टेक और सेमीकंडक्टर्स पर जोर, भारत-अमेरिका ने टेक्नोलॉजी सहयोग बढ़ाने का किया संकल्प
संयुक्त बयान के अनुसार, यह पहल सरकारी, अकादमिक और निजी क्षेत्र के सहयोग को मजबूत करेगी, जिससे रक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, सेमीकंडक्टर्स, क्वांटम, बायोटेक्नोलॉजी, ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में उन्नत तकनीकों का विकास और सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा।

विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच व्हाइट हाउस में हुई उच्च स्तरीय बैठक में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), सेमीकंडक्टर्स, डाटा सेंटर और क्वांटम टेक्नोलॉजी जैसे भविष्य के महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया गया। दोनों देशों ने यूएस-इंडिया TRUST इनिशिएटिव, AI इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए रोडमैप, और INDUS Innovation जैसी नई पहलों की घोषणा की, जो द्विपक्षीय तकनीकी सहयोग को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।

AI और सेमीकंडक्टर्स पर बड़ा फोकस
इस बैठक में AI, सेमीकंडक्टर्स, डेटा सेंटर और क्वांटम टेक्नोलॉजी को एक नई पीढ़ी की डिजिटल दुनिया के लिए आधारभूत स्तंभ माना गया। भारत और अमेरिका ने उभरती तकनीकों में सहयोग को बढ़ाने और यूएस-इंडिया ट्रांसफॉर्मिंग द रिलेशनशिप यूटिलाइजिंग स्ट्रेटेजिक टेक्नोलॉजी (TRUST) इनिशिएटिव लॉन्च करने की घोषणा की।
संयुक्त बयान के अनुसार, यह पहल सरकारी, अकादमिक और निजी क्षेत्र के सहयोग को मजबूत करेगी, जिससे रक्षा, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, सेमीकंडक्टर्स, क्वांटम, बायोटेक्नोलॉजी, ऊर्जा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में उन्नत तकनीकों का विकास और सुरक्षित उपयोग सुनिश्चित किया जा सकेगा।
AI इंफ्रास्ट्रक्चर को गति देने के लिए नया रोडमैप
TRUST इनिशिएटिव के तहत, दोनों देश अमेरिकी मूल के बड़े पैमाने के AI इंफ्रास्ट्रक्चर को भारत में विकसित करने के लिए वित्तीय, तकनीकी और कनेक्टिविटी से जुड़ी बाधाओं को दूर करने के लिए इस वर्ष के अंत तक एक AI रोडमैप तैयार करेंगे। भारत और अमेरिका मिलकर डेटा सेंटर, एआई प्रोसेसर, AI मॉडल और एप्लिकेशन के विकास में निवेश को बढ़ावा देंगे। साथ ही, टेक्नोलॉजी की सुरक्षा और नियामकीय बाधाओं को कम करने पर भी काम करेंगे।
INDUS Innovation: इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए नया मंच
दोनों नेताओं ने INDUS Innovation नामक एक नए इनोवेशन ब्रिज की शुरुआत की, जो अमेरिका और भारत के उद्योग एवं अकादमिक संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करेगा। यह मॉडल INDUS-X प्लेटफॉर्म की सफलता को दोहराएगा, जो रक्षा, अंतरिक्ष, ऊर्जा और अन्य उभरती तकनीकों में निवेश को बढ़ावा देगा।
INDUS-X इनिशिएटिव के अंतर्गत भारतीय और अमेरिकी रक्षा कंपनियों, निवेशकों और विश्वविद्यालयों के बीच सहयोग को बढ़ाने और सैन्य क्षमताओं को मजबूत करने के प्रयास किए जाएंगे। इस पहल की अगली शिखर बैठक 2025 में होगी।