सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Never use these passwords for banking or social media accounts as they compromised in just in a minutes

Alert: भूलकर भी न करें इन पासवर्ड का इस्तेमाल, एक मिनट भी नहीं लगता है तोड़ने में

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 10 Mar 2025 04:51 PM IST
विज्ञापन
सार

वैसे कमजोर पासवर्ड्स के कारण कई अकाउंट्स हैक हो जाते हैं और डेटा चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। NordVPN की हालिया साइबर सुरक्षा रिपोर्ट से पता चला कि आज भी लाखों लोग सुरक्षा जोखिम वाले कमजोर पासवर्ड्स का उपयोग कर रहे हैं।

Never use these passwords for banking or social media accounts as they compromised in just in a minutes
password - फोटो : अमर उजाला
loader
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज के डिजिटल युग में, हम सभी पासवर्ड्स का उपयोग अपने व्यक्तिगत डेटा और गोपनीयता की सुरक्षा के लिए करते हैं। चाहे वह स्मार्टफोन, जीमेल, ऑनलाइन बैंकिंग, या सोशल मीडिया अकाउंट्स हों, पासवर्ड हमारी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए बनाए जाते हैं।

Trending Videos

वैसे कमजोर पासवर्ड्स के कारण कई अकाउंट्स हैक हो जाते हैं और डेटा चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। NordVPN की हालिया साइबर सुरक्षा रिपोर्ट से पता चला कि आज भी लाखों लोग सुरक्षा जोखिम वाले कमजोर पासवर्ड्स का उपयोग कर रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

इन पासवर्ड्स का इस्तेमाल तुरंत बंद करें

  1. 123456 – 502 मिलियन (50 करोड़ से अधिक) बार चोरी हुआ।
  2. 123456789 – 205 मिलियन (20 करोड़ से अधिक) डेटा लीक में शामिल।
  3. 1234 – 4.5 मिलियन (45 लाख) बार हैक हुआ।
  4. 12345678 – 9.8 मिलियन (98 लाख) बार चोरी किया गया।
  5. 12345 – 5 मिलियन (50 लाख) बार चुराया गया।
  6. password – 10 मिलियन (1 करोड़) बार हैक हुआ।
  7. 111111 – 5.4 मिलियन (54 लाख) बार चोरी हुआ।
  8. admin – 5 मिलियन (50 लाख) बार हैक हुआ।
  9. 123123 – 4.3 मिलियन (43 लाख) बार चोरी हुआ।
  10. abc123 – 4.2 मिलियन (42 लाख) बार डेटा लीक में शामिल।

यदि आप इनमें से कोई भी पासवर्ड अपने बैंकिंग या सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिए उपयोग कर रहे हैं, तो इसे तुरंत बदलें। ये पासवर्ड्स आसानी से अनुमान लगाए जा सकते हैं और साइबर अपराधियों को आपके निजी डेटा तक पहुंचने का अवसर देते हैं।

सुरक्षित पासवर्ड बनाने के लिए टिप्स

  • मजबूत और यूनिक पासवर्ड बनाएं।
  • छोटे और सामान्य पासवर्ड से बचें।
  • अपने नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर या अन्य आसानी से मिलने वाली जानकारी का उपयोग न करें।
  • संख्या, छोटे-बड़े अक्षरों, और विशेष प्रतीकों (!@#$%^&*) का इस्तेमाल करें।
  • हर प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग पासवर्ड का उपयोग करें।
  • अपने पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed