Gemini: अब WhatsApp और Phone एप से बात कर सकेगा Google जेमिनी, फीचर बंद होने पर भी करेगा काम
यह बदलाव 7 जुलाई से अपने आप लागू हो जाएगा। इस ईमेल की भाषा ने यूजर्स के बीच काफी भ्रम पैदा कर दिया है, क्योंकि Google ने बताया तो है कि यूजर्स इस फीचर को बंद कर सकते हैं, लेकिन यह नहीं बताया कि इसे कैसे बंद किया जाए।

विस्तार
Google जल्द ही अपने AI असिस्टेंट Gemini को एंड्रॉयड फोन में मौजूद कई एप्स के साथ इंटरैक्ट करने की अनुमति देने जा रहा है, भले ही यूजर्स ने यह फीचर बंद किया हो। मंगलवार को कुछ एंड्रॉयड यूजर्स को Google की ओर से एक ईमेल भेजा गया, जिसमें इस बदलाव की जानकारी दी गई है। यह बदलाव 7 जुलाई से अपने आप लागू हो जाएगा। इस ईमेल की भाषा ने यूजर्स के बीच काफी भ्रम पैदा कर दिया है, क्योंकि Google ने बताया तो है कि यूजर्स इस फीचर को बंद कर सकते हैं, लेकिन यह नहीं बताया कि इसे कैसे बंद किया जाए।

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शेयर किए ईमेल के स्क्रीनशॉट
Tipster CID ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर इस ईमेल के स्क्रीनशॉट शेयर किए। इसके अलावा कई अन्य यूजर्स ने भी इसी तरह के स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिन्हें सबसे पहले Android Authority ने नोटिस किया। ईमेल का टाइटल था, “We've made it easier for Gemini to interact with your device.” इसमें बताया गया कि Google अपने AI असिस्टेंट Gemini के जरिए एंड्रॉयड डिवाइस के कुछ ऐप्स के साथ इंटरैक्शन करने के तरीके को अपडेट कर रहा है। ये एप्स हैं Phone App, Messages, WhatsApp,
Utilities।
सबसे बड़ी चिंता: फीचर बंद होने पर भी करेगा काम
ईमेल में सबसे चिंता वाली बात यह है कि Google ने लिखा, “Gemini will be able to interact with these apps whether your Gemini Apps Activity is on or off.” यानी चाहे यूजर ने Gemini Apps Activity को बंद कर रखा हो, फिर भी Gemini इन एप्स के साथ इंटरैक्ट कर सकेगा।
क्या है Gemini Apps Activity?
Gemini Apps दरअसल Google Gemini के एक्सटेंशन्स का नया नाम है। इसके जरिए यूजर्स AI असिस्टेंट को कुछ फर्स्ट-पार्टी और थर्ड-पार्टी एप्स में काम करने की अनुमति देते हैं। अभी तक यूजर्स Gemini एप की सेटिंग्स में जाकर तय कर सकते थे कि कौन से एप्स Gemini से कनेक्ट होंगे और कौन से नहीं, लेकिन इस नए अपडेट के बाद यह विकल्प सीमित हो सकता है।
डेटा और प्राइवेसी पर बढ़ा सवाल
Google की इस ईमेल में जिस तरह से चीजें लिखी गई हैं, उससे ऐसा प्रतीत होता है कि यूजर्स के पास यह चुनने का अधिकार नहीं होगा कि Gemini इन एप्स से डेटा एक्सेस करे या नहीं, हालांकि Google Assistant में भी एप्स से इंटरैक्ट करने की क्षमता थी, लेकिन AI मॉडल्स के साथ जोखिम ज्यादा होता है क्योंकि यह स्पष्ट नहीं होता कि डेटा को कैसे प्रोसेस, स्टोर और उपयोग किया जाएगा।
ईमेल में विरोधाभास
ईमेल के आखिर में Google ने कहा कि “अगर आप इन फीचर्स का उपयोग नहीं करना चाहते हैं, तो आप Apps Settings पेज में जाकर इन्हें बंद कर सकते हैं।” लेकिन यह बात दो कारणों से भ्रम पैदा करती है। इससे पहले ही Google ने कहा कि यह फीचर “on या off” होने से फर्क नहीं पड़ेगा। अभी के लिए केवल Gemini एप में जाकर Apps पेज से एक्सेस बंद किया जा सकता है, लेकिन ईमेल में कहा गया है कि नया फीचर इसके बावजूद भी काम करेगा।