सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   Now OpenAI is using Google's chips, so is there any dispute with Nvidia

OpenAI: अब गूगल के चिप्स का इस्तेमाल कर रहा ओपनएआई, तो Nvidia के साथ हुआ है कोई विवाद?

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Mon, 30 Jun 2025 11:23 AM IST
विज्ञापन
सार

OpenAI अब तक Nvidia की ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs) की सबसे बड़ी खरीदारों में से एक रही है। यह कंपनी इन AI चिप्स का इस्तेमाल मॉडल ट्रेनिंग और इंफरेंस कंप्यूटिंग के लिए करती है। इंफरेंस का मतलब होता है जब कोई AI मॉडल अपने सीखे हुए ज्ञान का इस्तेमाल नए डेटा पर भविष्यवाणी या निर्णय लेने के लिए करता है।

Now OpenAI is using Google's chips, so is there any dispute with Nvidia
OpenAI - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

OpenAI ने हाल ही में ChatGPT और अपने अन्य प्रोडक्ट कोचलाने के लिए Google की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिप्स किराए पर लेना शुरू कर दिया है। यह जानकारी इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने रॉयटर्स को शुक्रवार को दी।

loader
Trending Videos


ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI अब तक Nvidia की ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs) की सबसे बड़ी खरीदारों में से एक रही है। यह कंपनी इन AI चिप्स का इस्तेमाल मॉडल ट्रेनिंग और इंफरेंस कंप्यूटिंग के लिए करती है। इंफरेंस का मतलब होता है जब कोई AI मॉडल अपने सीखे हुए ज्ञान का इस्तेमाल नए डेटा पर भविष्यवाणी या निर्णय लेने के लिए करता है।
विज्ञापन
विज्ञापन


OpenAI ने अपनी बढ़ती कंप्यूटिंग जरूरतों को पूरा करने के लिए Google Cloud सेवा को जोड़ने की योजना बनाई है। रॉयटर्स ने इस महीने की शुरुआत में इस बात की पुष्टि की थी। यह साझेदारी AI सेक्टर में दो बड़े प्रतिस्पर्धियों के बीच एक आश्चर्यजनक कदम माना जा रहा है।

Google के लिए यह डील तब आई है जब वह अपने इन-हाउस टेंसर प्रोसेसिंग यूनिट्स (TPUs) की बाहरी उपलब्धता बढ़ा रहा है, जो पहले केवल आंतरिक उपयोग के लिए आरक्षित थे। इससे Google ने एपल जैसी बड़ी टेक कंपनियों और Anthropic व Safe Superintelligence जैसे स्टार्टअप्स को अपने ग्राहक के रूप में जोड़ा, जो खुद OpenAI के प्रतिस्पर्धी हैं और OpenAI के पूर्व लीडर्स द्वारा शुरू किए गए हैं।

Google के TPUs किराए पर लेने का मतलब है कि OpenAI पहली बार गंभीर रूप से Nvidia के अलावा किसी अन्य कंपनी की चिप्स का उपयोग कर रहा है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि सैम ऑल्टमैन के नेतृत्व वाली कंपनी अब अपने सहयोगी माइक्रोसॉफ्ट के डेटा सेंटर्स पर निर्भरता कम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, TPUs Nvidia के GPUs की तुलना में सस्ता विकल्प साबित हो सकते हैं।

OpenAI को उम्मीद है कि Google Cloud के माध्यम से किराए पर लिए गए TPUs उसके इंफरेंस कॉस्ट यानी परिचालन लागत को कम करने में मदद करेंगे। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार Google अपने सबसे ताकतवर TPUs OpenAI को किराए पर नहीं दे रहा है। Google ने इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, वहीं OpenAI ने रॉयटर्स द्वारा संपर्क किए जाने पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed