{"_id":"6875f1d93dee8bab770b3a6c","slug":"nvidia-got-approval-from-the-us-to-sell-h20-ai-chips-in-china-ceo-gave-information-2025-07-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nvidia: Nvidia को ट्रंप ने दी हरी झंडी, कंपनी चीन में बेच सकेगी H20 AI चिप्स","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Nvidia: Nvidia को ट्रंप ने दी हरी झंडी, कंपनी चीन में बेच सकेगी H20 AI चिप्स
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 15 Jul 2025 11:51 AM IST
विज्ञापन
सार
यह जानकारी Nvidia की ओर से सोमवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में दी गई। इसके साथ ही हुआंग ने चीन के सरकारी टीवी चैनल CGTN पर भी इस फैसले को लेकर बयान दिए, जिनकी क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रसारित हुई।

Nvidia's CEO Jensen Huang
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
Nvidia के सीईओ जेनसन हुआंग ने पुष्टि की है कि कंपनी को अमेरिका की ट्रंप प्रशासन से अपने अत्याधुनिक H20 कंप्यूटर चिप्स चीन में बेचने की अनुमति मिल गई है। ये चिप्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विकास के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। यह जानकारी Nvidia की ओर से सोमवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में दी गई।

Trending Videos
इसके साथ ही हुआंग ने चीन के सरकारी टीवी चैनल CGTN पर भी इस फैसले को लेकर बयान दिए, जिनकी क्लिप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रसारित हुई। हुआंग ने कहा, “दुनिया के कई बेहतरीन AI शोधकर्ता चीन में हैं। यहां इनोवेशन और डायनामिज्म इतना अधिक है कि यह जरूरी है कि अमेरिकी कंपनियां चीन के बाजार में प्रतिस्पर्धा कर सकें और अपनी सेवाएं दे सकें।”
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रंप से मुलाकात और बीजिंग दौरा
हुआंग हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अन्य नीति निर्माताओं से मिले थे। इस सप्ताह वह बीजिंग में आपूर्ति श्रृंखला पर आयोजित एक सम्मेलन में भाग ले रहे हैं, जहां उन्होंने चीनी अधिकारियों से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्हें चीन की "काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ इंटरनेशनल ट्रेड" के प्रमुख रेन होंगबिन से मिलते हुए देखा गया। यह संस्था चीन इंटरनेशनल सप्लाई चेन एक्सपो की मेज़बान है, जिसमें Nvidia भी एक प्रदर्शक के रूप में शामिल है।
AI से भारी मुनाफा, लेकिन व्यापार युद्ध से संकट
Nvidia ने हाल के वर्षों में AI को अपनाने में तेजी से मुनाफा कमाया है और बीते सप्ताह यह कंपनी 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का बाजार मूल्य छूने वाली पहली कंपनी बन गई, हालांकि अमेरिका और चीन के बीच तकनीकी व्यापार युद्ध इस उद्योग पर भारी असर डाल रहा है।
वाशिंगटन बीते कुछ वर्षों से चीन को अत्याधुनिक तकनीक के निर्यात पर नियंत्रण कड़ा कर रहा है, यह चिंता जताते हुए कि नागरिक उपयोग के लिए बनाई गई तकनीक सैन्य उद्देश्यों में इस्तेमाल हो सकती है। चीन के AI चैटबॉट DeepSeek की जनवरी में शुरुआत के बाद अमेरिका की चिंताएं और बढ़ गईं कि चीन इन चिप्स का उपयोग अपने AI विकास को तेज़ करने में कर सकता है।