सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   OpenAI CEO Sam Altman frightening statement, these jobs will be completely lost due to AI

OpenAI CEO: सैम ऑल्टमैन का डराने वाला बयान, AI के कारण पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी ये नौकरियां

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रदीप पाण्डेय Updated Thu, 24 Jul 2025 03:11 PM IST
विज्ञापन
सार

AI और नौकरियों पर बहस तो पहले से चलती आ रही है, लेकिन जब यह चेतावनी खुद AI क्षेत्र की सबसे प्रभावशाली आवाजों में से एक की तरफ से आती है, तो इसका असर और भी बड़ा महसूस होता है।

OpenAI CEO Sam Altman frightening statement, these jobs will be completely lost due to AI
these jobs will be completely lost due to AI - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में वाशिंगटन में आयोजित फेडरल रिजर्व सम्मेलन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के भविष्य और इसके असर को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखी। एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑल्टमैन ने साफ कहा कि कुछ इंसानी नौकरियां पूरी तरह से खत्म हो सकती हैं, खासकर कस्टमर सर्विस जैसे क्षेत्रों में। AI और नौकरियों पर बहस तो पहले से चलती आ रही है, लेकिन जब यह चेतावनी खुद AI क्षेत्र की सबसे प्रभावशाली आवाजों में से एक की तरफ से आती है, तो इसका असर और भी बड़ा महसूस होता है।

loader
Trending Videos

कस्टमर सपोर्ट जॉब्स खत्म हो जाएंगी

ऑल्टमैन ने कस्टमर सपोर्ट जॉब्स को लेकर दो टूक कहा कि AI अब इतना सक्षम हो गया है कि वह साधारण सवालों से लेकर जटिल समस्याओं तक सब कुछ खुद ही संभाल सकता है, वो भी बिना किसी इंसानी मदद के। उन्होंने कहा, “जब आप कस्टमर सपोर्ट पर कॉल करते हैं और सामने AI होता है, तो अब वह बिल्कुल ठीक है। यह काम तेजी से, बिना गलती और इंसान से बेहतर ढंग से कर सकता है।” ऑल्टमैन का साफ मानना है कि यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां इंसानों की जरूरत बहुत जल्द खत्म हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

हेल्थकेयर में भी बढ़ रहा AI का दखल

ऑल्टमैन ने यह भी बताया कि हेल्थकेयर में भी AI का रोल तेजी से बढ़ रहा है। ChatGPT जैसे AI टूल्स कई मामलों में डॉक्टरों से बेहतर डायग्नोसिस दे सकते हैं, हालांकि उन्होंने यह भी माना कि “मैं अपनी सेहत पूरी तरह से किसी मशीन पर नहीं छोड़ना चाहूंगा। इंसान की निगरानी जरूरी है।”

यह बात बहुत हद तक सही है, क्योंकि भले ही AI बड़ी मात्रा में मेडिकल डेटा को जल्दी प्रोसेस कर सकता है, लेकिन एक असली डॉक्टर का अनुभव और संवेदना आज भी बहुत मायने रखती है।

वॉशिंगटन में OpenAI का बढ़ता प्रभाव

OpenAI अब वॉशिंगटन में अपनी मौजूदगी को और मजबूत कर रहा है। कंपनी वहां एक नया ऑफिस खोलने जा रही है। यह दौरा इस बात की ओर भी इशारा करता है कि पहले जहां OpenAI AI पर सख्त रेगुलेशन की मांग करता था, अब ट्रंप सरकार की नई “AI एक्शन प्लान” नीति के तहत विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है।

AI के खतरे भी उतने ही गंभीर

ऑल्टमैन ने यह भी माना कि AI के फायदों के साथ-साथ गंभीर खतरे भी मौजूद हैं। उन्होंने वॉयस क्लोनिंग के जरिए फ्रॉड और साइबर अटैक जैसे जोखिमों का जिक्र किया। “जो बात मुझे रात को नींद नहीं लेने देती, वह है AI का इस्तेमाल करके किसी देश द्वारा वित्तीय सिस्टम पर साइबर अटैक।” यह एक गंभीर चेतावनी है कि AI की शक्ति जितनी ज़बरदस्त है, उसका दुरुपयोग उतना ही विनाशकारी हो सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed