{"_id":"68c14bcc8e53730cef00ac6f","slug":"openai-ceo-sam-altman-likes-apple-iphone-17-air-slimmest-iphone-ever-posts-reaction-on-x-2025-09-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"iPhone 17 Series: iPhone Air के दीवाने हुए OpenAI के सीईओ, कहा- 'पहला अपग्रेड, जो बड़ा शानदार है'","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
iPhone 17 Series: iPhone Air के दीवाने हुए OpenAI के सीईओ, कहा- 'पहला अपग्रेड, जो बड़ा शानदार है'
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Wed, 10 Sep 2025 05:36 PM IST
विज्ञापन
सार
Apple iPhone 17 सीरीज लॉन्च हो चुका है यह आम लोगों के साथ टेक जगत के नामचीन हस्तियों को भी पसंद आ रहा है। OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने नए iPhone Air की तारीफ में X पर एक पोस्ट किया।

सैम ऑल्टमैन को पसंद आया नया आईफोन
- फोटो : Apple
विज्ञापन
विस्तार
एपल ने मंगलवार (9 सितंबर) को अपने iPhone 17 Series फोन्स समेत अन्य प्रोडक्ट्स से पर्दा उठाया। कंपनी ने iPhone 17 सीरीज (Pro, Pro Max, Air और स्टैंडर्ड मॉडल) के साथ-साथ Apple Watch Ultra 3, Series 11 और AirPods Pro (3rd Gen) भी पेश किए। ये सभी डिवाइस 19 सितंबर से अमेरिका, भारत, ब्रिटेन, जापान, यूरोपीय देशों और यूएई समेत 50 से ज्यादा बाजारों में उपलब्ध होंगे।
Sam Altman ने जताई उत्सुकता
इस लॉन्च ने सिर्फ टेक-लवर्स को ही नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों को भी प्रभावित किया है। OpenAI के सीईओ Sam Altman तो इसके फैन ही बन गए हैं। उन्होंने लॉन्च की उत्सुकता में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा – “काफी समय बाद कोई ऐसा iPhone अपग्रेड आया है जिसे मैं वाकई लेना चाहता हूं। यह बेहद शानदार लग रहा है।”
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air: 120Hz डिस्प्ले और A19 Pro चिप के साथ लॉन्च हुआ अब तक का सबसे पतला आईफोन
iPhone Air पर नजर
ऑल्टमैन ने संकेत दिया कि वे खासतौर पर iPhone Air में दिलचस्पी रखते हैं। जब OpenAI के कर्मचारी एडविन ने उनसे पूछा कि क्या वे Air मॉडल की बात कर रहे हैं, तो Altman ने संक्षेप में जवाब दिया – “Yes.”
इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए Hyperbolic Labs के CTO Yuchen Jin ने सुझाव दिया कि Apple को Siri की जगह ChatGPT वॉइस असिस्टेंट देना चाहिए। Altman ने भी इस पर सहमति जताई और कहा – “That tbh sounds like a great idea, I am supportive.”
iPhone 17 सीरीज: अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड
Apple ने दावा किया कि iPhone 17 लाइनअप अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड लेकर आया है। नए मॉडल्स में रीडिजाइन लुक, अपग्रेडेड हार्डवेयर और बेहतर परफॉर्मेंस दी गई है। हर मॉडल iOS 26 पर चलता है और इसमें Apple Intelligence नामक ऑन-डिवाइस AI टूल्स शामिल हैं, जिनसे यूजर्स को ट्रांसलेशन, इमेज रिकग्निशन, एडवांस मैसेजिंग और कई स्मार्ट फीचर्स का अनुभव मिलेगा।
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro से लेकर AirPods Pro 3 तक: जानें एपल के सभी नए डिवाइस की कीमत और फीचर्स
iPhone Air: सबसे पतला और आकर्षक मॉडल
iPhone Air को इस सीरीज का सबसे चर्चित डिवाइस माना जा रहा है जिसकी मोटाई मात्र 5.6mm है, जबकि इसमें 6.5-इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
फोन में A19 Pro प्रोसेसर और C1X मॉडेम दिया गया है, जो तेज कनेक्टिविटी और दमदार परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी कैमरा और फ्रंट पर 18MP लेंस है। Apple का दावा है कि iPhone Air पर यूज़र को 27 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिलेगा। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे बैटरी सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है।
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Launch: एपल आईफोन 17 हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स
यह भी पढ़ें: Apple Watch Series 11, SE 3 और Ultra 3: पहली बार 5G सपोर्ट और कई नए हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च हुए वॉच

Trending Videos
Sam Altman ने जताई उत्सुकता
इस लॉन्च ने सिर्फ टेक-लवर्स को ही नहीं, बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंडस्ट्री से जुड़ी हस्तियों को भी प्रभावित किया है। OpenAI के सीईओ Sam Altman तो इसके फैन ही बन गए हैं। उन्होंने लॉन्च की उत्सुकता में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा – “काफी समय बाद कोई ऐसा iPhone अपग्रेड आया है जिसे मैं वाकई लेना चाहता हूं। यह बेहद शानदार लग रहा है।”
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Air: 120Hz डिस्प्ले और A19 Pro चिप के साथ लॉन्च हुआ अब तक का सबसे पतला आईफोन
iPhone Air पर नजर
ऑल्टमैन ने संकेत दिया कि वे खासतौर पर iPhone Air में दिलचस्पी रखते हैं। जब OpenAI के कर्मचारी एडविन ने उनसे पूछा कि क्या वे Air मॉडल की बात कर रहे हैं, तो Altman ने संक्षेप में जवाब दिया – “Yes.”
first new iphone upgrade i have really wanted in awhile! looks very cool.
— Sam Altman (@sama) September 9, 2025
इस चर्चा को आगे बढ़ाते हुए Hyperbolic Labs के CTO Yuchen Jin ने सुझाव दिया कि Apple को Siri की जगह ChatGPT वॉइस असिस्टेंट देना चाहिए। Altman ने भी इस पर सहमति जताई और कहा – “That tbh sounds like a great idea, I am supportive.”
iPhone 17 सीरीज: अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड
Apple ने दावा किया कि iPhone 17 लाइनअप अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड लेकर आया है। नए मॉडल्स में रीडिजाइन लुक, अपग्रेडेड हार्डवेयर और बेहतर परफॉर्मेंस दी गई है। हर मॉडल iOS 26 पर चलता है और इसमें Apple Intelligence नामक ऑन-डिवाइस AI टूल्स शामिल हैं, जिनसे यूजर्स को ट्रांसलेशन, इमेज रिकग्निशन, एडवांस मैसेजिंग और कई स्मार्ट फीचर्स का अनुभव मिलेगा।
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Pro से लेकर AirPods Pro 3 तक: जानें एपल के सभी नए डिवाइस की कीमत और फीचर्स
iPhone Air: सबसे पतला और आकर्षक मॉडल
iPhone Air को इस सीरीज का सबसे चर्चित डिवाइस माना जा रहा है जिसकी मोटाई मात्र 5.6mm है, जबकि इसमें 6.5-इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz ProMotion रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।
फोन में A19 Pro प्रोसेसर और C1X मॉडेम दिया गया है, जो तेज कनेक्टिविटी और दमदार परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। कैमरे की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी कैमरा और फ्रंट पर 18MP लेंस है। Apple का दावा है कि iPhone Air पर यूज़र को 27 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक मिलेगा। इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जिससे बैटरी सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाती है।
यह भी पढ़ें: iPhone 17 Launch: एपल आईफोन 17 हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स
यह भी पढ़ें: Apple Watch Series 11, SE 3 और Ultra 3: पहली बार 5G सपोर्ट और कई नए हेल्थ फीचर्स के साथ लॉन्च हुए वॉच